breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

India Corona Updates : तमिलनाडु 20 हजार से ज्यादा नए मामलें, महाराष्ट्र में कुल मौतें 1 लाख के पास

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर  का असर अब कम होने लगा हैl पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,14,460 नए केस सामने आये वही मौत का आंकड़ा 2677 मौतें दर्ज की गयी

 india corona news updates last 24 hours 114460 new cases 2677 deaths

नई दिल्ली (समयधारा) India Corona Updates : देशभर में कोरोना की दूसरी लहर  का असर अब कम होने लगा हैl

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,14,460 नए केस सामने आये वही मौत का आंकड़ा 2677 मौतें दर्ज की गयी l 

चलियें जानते है देश भर के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य व पिछले 24 घंटो के कोरोना आंकड़े,  साथ ही साथ कितनी मौते दर्ज की गयी l 

सबसे पहले बताते है देश के पिछले 24 घंटे के कोरोना के आंकडें.

 india corona news updates last 24 hours 114460 new cases 2677 deaths

  • कोरोना के कुल मामलें :-  2,88,09,339 (1,14,460 नए केस )
  • कोरोना के कुल एक्टिव केस :-  14,77,799 (77,449)
  • कोरोना के कुल ठीक हुए मरीज :-  2,69,84,781 (1,89,232)
  • कोरोना से कुल मौतें :-  3,46,759 (2,677)
  • कोरोना की कुल वैक्सीनेशन :-  23,13,22,417 (33,53,539)

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य इस प्रकार है l

(1) महाराष्ट्र – 58,19,224 (13,659)  व  मौतें – 99,512 (741)

(2) कर्नाटका – 26,83,314 (13,800)  व मौतें – 31,260 (365)

(3) केरल – 26,18,410 (17,328) व  मौतें – 9,719 (209)

(4) तमिलनाडू   – 22,16,812 (21,410)  व  मौतें – 26,571 (443)

(5) आंध्रप्रदेश– 17,49,363 (10,373)  व  मौतें – 11,376 (80)

(6) उत्तरप्रदेश – 16,97,352 (1,027) व मौतें – 21,151 (120) 

(7) दिल्ली – 14,28,863 (414) व  मौतें – 24,557 (60)

(8) पश्चिमबंगाल – 14,19,130 (7,682)  व  मौतें – 16,152 (18)

(9) छतीसगढ़ – 9,79,576 (1,356)  व  मौतें – 13,192 (30)

(10) राजस्थान – 9,45,442 (942)  व  मौतें – 8,631 (32) 

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में संक्रमितों की कुल संख्या 2,88,09,339 है जिसमें एक्टिव केसों की संख्या 14,77,799 है।

अब तक इस संक्रमण से 2,69,84,781 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,89,232 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है।

ऐसे में सरकार वैक्सीनेशन में तेजी लाने की पूरी कोशिश कर रही है। अब तक देश भर में कुल  वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,13,22,417 पहुंच गया है। 

 india corona news updates last 24 hours 114460 new cases 2677 deaths

इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (Indian Council of Medical Research -ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक,

अब तक कुल 36,47,46,522 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। जबकि सिर्फ 5 जून को 20,36,311 सैंपल टेस्ट हुए थे।

दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 1683 मरीज इस महामारी को हराकर अपने घर लौटे है l

अब तक कुल 13,97,575 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 77,694 कोरोना टेस्ट हुए l

अब तक कुल 1,96,81,458 टेस्ट किए जा चुके हैं. रिकवरी रेट 97.81 फीसदी है l

दिल्ली का डेथ रेट 1.72 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 0.53 फीसदी है l

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button