150 के पार होगा Petrol..! महंगा होगा Diesel..!! एक-दो नहीं 9-10 रुपयें बढ़ेंगे दाम..!

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जोरदार तेजी, 8 या 9 तारीख को आप पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़..!!!

india petrol diesel price news updates in hindi price may hike to 150 rupees 

नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में इस समय सबसे राहत भरी खबर यही है की पिछले करीब-करीब 100 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है l

न इनकी कीमतें घटी है न बढ़ी है l वजह 5 राज्यों के चुनाव और वही सरकार पर विपक्ष का चौतरफा हमला l

पर अब  देश के 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव इस हफ्ते में खत्म होने वाले हैं,

जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है।  

सेंसेक्स 292 अंक निफ्टी 91 अंक वही निफ्टीबैंक 165 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार

बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी का रुख

जेपी मॉर्गन (JP Morgan) की रिपोर्ट के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल पर और डीजल पर 9 रुपये प्रति लीटर तक कीमत बढ़ा सकती है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल पहुंच चुकी है जिसका असर घरेलू बाजार पर भी नजर आएगा।

इन वजहों से जरुर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम  (india petrol diesel price news updates in hindi price may hike to 150 rupees  )

  • कच्चे तेल की आसमान चढ़ती कीमतें 
  • कंपनियों का बढ़ता हुआ खर्चा
  • चुनावों खत्म होने का इंतजार 

अभी पेट्रोल पंप पर मिलने वाले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नवंबर से कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मोहब्बत शायरी : बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी…

हमारा अनुमान है कि स्पॉट ब्रेंट (105/बीबीएल डॉलर) और डीजल की कीमतों पर तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) को 5.7 रुपये प्रति लीटर और सामान्य मार्जिन पर 2.5 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है।

हम निवेशकों को सावधान करेंगे कि कच्चे तेल, डीजल और विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव को देखते हुए, ये संख्या बदल सकती है। अब रेट्स में रोजाना बदलाव नजर आएगा।

अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतें 2014 के मध्य के बाद पहली बार 110 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से ऊपर उठीं हैं।

रूस और यूक्रेन के बीच जारी क्राइसिस के कारण कच्चे तेल की सप्लाई पर असर पड़ सकता है।

Thursday thoughts:जब जीवन आपको कठिन परिस्थितियों में डालता है…

ऑयल और गैस की दिग्गज कंपनी रूस से आती हैं जिसका असर सप्लाई में देखने को मिलेगा और कीमतों पर नजर आएगा।

india petrol diesel price news updates in hindi price may hike to 150 rupees 

ऑयल मिनिस्ट्री के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) की जानकारी के मुताबिक

भारत में कच्चे तेल की खरीदारी 1 मार्च को 102 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर हो गई, जो अगस्त 2014 के बाद सबसे ज्यादा है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 फरवरी को है और मतों की गिनती 10 मार्च को होनी है।

रिपोर्ट में कहा है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को सामान्य मार्केटिंग मार्जिन पर वापस जाने के लिए

रिटेल कीमतों में 9 रुपये प्रति लीटर या 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की आवश्यकता है।

Breaking: यूक्रेन ने भारतीय छात्रों के एक समूह को रोककर बंधक बनाया: रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा

घरेलू ईंधन की कीमतें सीधे अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों से जुड़ी हैं क्योंकि भारत अपनी तेल जरूरतों का 85 प्रतिशत आयात करता है।

इसमें लगातार 118 दिनों तक कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button