breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

सरकार का बड़ा झटका..! 1-2….10 नहीं 25 रुपये बढ़ाये डीजल के दाम, जानियें क्या होगा इसका असर

 थोक उपभोक्ताओं (Wholesale Consumers) के लिए डीजल कीमतों (Diesel Price) में 25 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

diesel ke daam 25 rupaye badhe 

नयी दिल्ली (समयधारा) : यह तो तय था कि 5 राज्यों के चुनाव नतीजो के आने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि होगी l

पर सरकार एक झटके में 25 रुपये डीजल के दाम बढ़ा देगी यह पता नहीं था l एक्सपर्ट 15 रुपये तक की वृद्धि का अनुमान लगा रहे थे l  

 थोक उपभोक्ताओं (Wholesale Consumers) के लिए डीजल कीमतों (Diesel Price) में 25 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

150 के पार होगा Petrol..! महंगा होगा Diesel..!! एक-दो नहीं 9-10 रुपयें बढ़ेंगे दाम..!

150 के पार होगा Petrol..! महंगा होगा Diesel..!! एक-दो नहीं 9-10 रुपयें बढ़ेंगे दाम..!

न्यूज एजेंसी  पीटीआई(PTI) ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी देते हुए बताया कि थोक ग्राहकों को बिक्री वाला डीजल 25 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में 40 प्रतिशत के उछाल के बाद यह कदम उठाया गया है।

हालांकि, पेट्रोल पंपों के जरिए बेचे जाने वाले डीजल की रिटेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

diesel ke daam 25 rupaye badhe 

इस महीने पेट्रोल पंपों की बिक्री में 20 प्रतिशत का उछाल आया है। बस बेड़े के परिचालकों और मॉल जैसे थोक उपभोक्ताओं ने पेट्रोल पंपों से ईंधन खरीदा है।

आमतौर पर वे पेट्रोलियम कंपनियों से सीधे ईंधन की खरीद करते हैं। इससे ईंधन की रिटेल बिक्री करने वाली कंपनियों का नुकसान बढ़ा है।

पाकिस्तान में भी महंगाई की मार, चीनी की कीमतों ने पेट्रोल को भी दी मात

पाकिस्तान में भी महंगाई की मार, चीनी की कीमतों ने पेट्रोल को भी दी मात

सबसे ज्यादा असर नायरा एनर्जी, जियो-बीपी और शेल जैसी कंपनियां पर पड़ा है।

बिक्री बढ़ने के बावजूद इन कंपनियों ने अभी तक मात्रा में कमी नहीं की है, लेकिन अब पंपों के लिए परिचालन आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं रह जाएगा।

diesel ke daam 25 rupaye badhe 

मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने कहा कि रिकॉर्ड 136 दिन से ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है,

जिसकी वजह से कंपनियों के लिए इन दरों पर ज्यादा ईंधन बेचने के बजाय पेट्रोल पंपों को बंद करना ज्यादा व्यावहारिक ऑप्शन होगा।

कोरोना पति-पत्नी जोक्स-आजकल लोग सिर्फ कोरोना शब्द देखते हैं…

साल 2008 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बिक्री घटकर ‘शून्य’ पर आने के बाद अपने सभी 1,432 पेट्रोल पंप बंद कर दिए थे।

सूत्रों ने कहा कि कुछ यही स्थिति आज भी बन रही है। थोक उपभोक्ता पेट्रोल पंपों से खरीदारी कर रहे हैं। इससे इन रिटेलरों का घाटा बढ़ रहा है।

मुंबई में थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल का दाम बढ़कर 122.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल पंपों पर डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

diesel ke daam 25 rupaye badhe 

इसी तरह दिल्ली में पेट्रोल पपों पर डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है जबकि थोक या औद्योगिक ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 115 रुपये प्रति लीटर है।

ऐसे WhatsApp Profile और Videos शेयर करने पर पछताएंगे आप,न करें ये 6 गलतियां

पब्लिक सेक्टर की पेट्रोलियम कंपनियों ने चार नवंबर, 2021 से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं।

हालांकि, इस दौरान वैश्विक स्तर पर ईंधन कीमतों में उछाल आया है। माना जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई।

विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आ गए हैं, लेकिन उसके बाद भी संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की वजह से फिलहाल कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

थोक उपभोक्ताओं के लिए दरों और पेट्रोल पंप कीमतों में 25 रुपये के बड़े अंतर की वजह से थोक उपभोक्ता पेट्रोल पंपों से ईंधन खरीद रहे हैं।

Summer Special-गर्मी से परेशान, कोल्ड-ड्रिंक्स पर न हो मेहरबान, वरना जायेगी जान

वे पेट्रोलियम कंपनियों से सीधे टैंकर बुक नहीं कर रहे हैं। इससे पेट्रोलियम कंपनियों का नुकसान और बढ़ा है।

एजेंसी के मुताबिक, नायरा एनर्जी ने इस बारे में भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं दिया। जियो-बीपी ने कहा कि रिटेल आउटलेट्स पर मांग में भारी बढ़ोतरी हुई है।

रिटेल और इंडस मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर के अंतर की वजह से थोक उपभोक्ता भी खुदरा पेट्रोल पंपों से खरीद कर रहे हैं।

(इनपुट एजेंसी से)

Monday thoughts: कितने लोग आपको जानते हैं, यह मायने नहीं रखता…

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button