![Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget,](/wp-content/uploads/2020/08/share-market-news_optimized.jpg)
share market india volatile niftybank down sensex nifty up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 90 अंक निफ्टी 26 अंक ऊपर चढ़कर वही निफ्टी बैंक 112 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l
निफ्टी के टॉप गेनर Hindalco Industries, Maruti Suzuki, Infosys, Wipro और Coal India
निफ्टी के टॉप लूजर Asian Paints, Grasim Industries, M&M, IOC और Britannia Industries
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
सेंसेक्स 166.33 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 58030.26 के स्तर पर नजर आ रहा है।
सरकार का बड़ा झटका..! 1-2….10 नहीं 25 रुपये बढ़ाये डीजल के दाम, जानियें क्या होगा इसका असर
सरकार का बड़ा झटका..! 1-2….10 नहीं 25 रुपये बढ़ाये डीजल के दाम, जानियें क्या होगा इसका असर
निफ्टी 46.50 अंक यानी 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 17333.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 222.76 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 58,086.69 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 42.45 अंक यानी 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 17329.45 के स्तर पर नजर आ रहा है l
150 के पार होगा Petrol..! महंगा होगा Diesel..!! एक-दो नहीं 9-10 रुपयें बढ़ेंगे दाम..!
150 के पार होगा Petrol..! महंगा होगा Diesel..!! एक-दो नहीं 9-10 रुपयें बढ़ेंगे दाम..!
पेट्रोल-डीजल के दाम (21 मार्च 2022)
महंगे क्रूड का असर दिखने लगा है। OIL मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल के दाम बढ़ाने शुरू किए है।
फिलहाल थोक ग्राहकों के लिए 25 रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी हुई है। इसके पहले कंपनियों ने ATF की कीमतें 20% बढ़ाई थी l
share market india volatile niftybank down sensex nifty up
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (21 मार्च 2022)
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे है । ज्यादातर एशियाई बाजार मजबूत कामकाज कर रहे है ।
SGX NIFTY 100 प्वाइंट से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है। सुबह DOW FUTURES फ्लैट नजर आ रहा था।
उधर DOW JONES शुक्रवार को करीब पौने तीन सौ प्वाइंट चढ़ा थाl
COVISHIELD का दूसरा टीका अब 8 से 16 हफ्तों के बीच दिया जाएंगा:NTAGI की सिफारिश
कैसे रही थी पिछले हफ्ते बाजार की चाल
17 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी देखने को मिली।
कच्चे तेल का उबाल थमने, रूस और यूक्रेन के बीच शांतिवार्ता का आगे बढ़ने की संभावना
और 10 हफ्ते बाद एफआईआई की खरीदारी लौटने जैसे कारणों की वजह से बाजार 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
share market india volatile niftybank down sensex nifty up
Summer Special-गर्मी से परेशान, कोल्ड-ड्रिंक्स पर न हो मेहरबान, वरना जायेगी जान
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 2,313.63 अंक यानी 4.16 फीसदी की बढ़त के साथ 57,863.93 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 656.6 अंक यानी 3.94 फीसदी की बढ़त के साथ 17,287.05 के स्तर पर बंद हुआ l
ऐसे WhatsApp Profile और Videos शेयर करने पर पछताएंगे आप,न करें ये 6 गलतियां