breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

CORONA के तेजी से बढ़ते मामलें, महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 30535 नए Covid 19 केस

देश भर में आज कोरोना के नए केस 46951 केस, एक बार फिर कोरोना से देश दहला, महाराष्ट्र में आज भी 30,535 से ज्यादा नए केस

india corona updates in hindi

नई दिल्ली (समयधारा) : CORONA के तेजी से बढ़ते मामलें, महाराष्ट्र में रिकॉर्ड नए Covid 19 केस l

देश भर में आज कोरोना के नए केस 46951 केस, एक बार फिर कोरोना से देश दहला l

देश भर में अब तक कोरोना के 1,15,99,130 मामलें आ गए है l

देश में कोरोना से अब तक कुल 1,11,30,288 मरीज ठीक हुए हैं l

वहीं कुल एक्टिव केस 3,09,087 हैं. कोरोना ने भारत में अब तक कुल 1,59,755 जानें ले ली हैंl 

21 मार्च, 2021 की सुबह तक 4,46,03,841 वैक्सीन के डोज़ दिए जा चुके हैं l 

महाराष्ट्र में आज भी 30,535 से ज्यादा नए केस से एक बार फिर कोरोना के कहर का खौफ साफ़ नजर आ सकता है l 

महाराष्ट्र-केरल-तमिलनाडु-कर्नाटक-दिल्ली सहित कई राज्यों में हालात ख़राब  होते जा रहे है l

india corona updates in hindi

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य : 

  1. महाराष्ट्र – 24,79,682 (30,535)  व  मौतें – 53,399 (99)
  2. केरल – 11,04,228 (1,875)  व  मौतें – 4,495 (13)
  3. कर्नाटका – 9,70,202 (1,715)  व  मौतें – 12,434 (02)
  4. आंध्रप्रदेश – 8,93,734 (368)  व  मौतें – 7,189 (00)
  5. तमिलनाडू – 8,66,982 (1289)  व  मौतें – 12,599 (09)
  6. दिल्ली – 6,47,984 (823)  व  मौतें – 10,956 (01)
  7. उत्तरप्रदेश – 6,07,538 (488)  व  मौतें – 8,759 (01)
  8. पश्चिमबंगाल – 5,80,631 (422)  व  मौतें – 10,306 (03)
  9. ओडिशा – 3,38,817(98)  व  मौतें – 1919 (01)
  10. राजस्थान – 3,25,424 (476)  व  मौतें – 2798 (02) 

महानगर मुंबई में कोरोना के नए केसों की संख्‍या बढ़ रही है l 

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं l

रविवार को लगातार दूसरे दिन 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए l

दिल्ली सरकार की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 823 नए मामले दर्ज किए गए हैं l

शनिवार को 813 नए केस सामने आए थे l  इससे पहले, 24 दिसम्बर 2020 को एक दिन में 1063 केस आए थे l

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,47,984 हो गए हैं l india corona updates in hindi

दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति चिंताजनक हो चुकी है l
वहीं, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और गुजरात में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं l 
इसको देखते हुए कई शहरों में आंशिक लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का सहारा लिया जा रहा है l 
मध्य प्रदेश में इंदौर, जबलपुर और भोपाल जैसे शहरों में अगले आदेश तक के लिए हर रविवार को लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई हैl 

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button