breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Punjab National Bank ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, SA की ब्याज दरें घटाईं

PNB में सेविंग अकाउंट पर मिलेगा कम ब्याज, वही होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर

pnb cuts interest rate know new interestrate for saving account

नयी दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ महंगाई ने मार रखा है तो दूसरी तरफ बैंकों ने भी लूट मचा रखी है l 

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो यह आपके लिए काम की खबर है।

अब कस्टमर्स को बैंक में जमा रकम पर कम ब्याज मिलेगा।

बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए 10 लाख रुपये से कम के सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर को घटाकर 2.80% प्रति वर्ष कर दिया है।

वहीं होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन लेने वालों के लिए भी अच्छी खबर है।

दिल्ली में प्रदुषण के बाद पानी का संकट, जाने किस-किस जगह नहीं आएगा पानी

पब्लिक सेक्टर के बैंक ने 10 लाख रुपये से कम और 10 लाख रुपये से अधिक वाले सेविंग बैंक अकाउंट खातों पर दरों में 10BPS और 5 बेसिस प्वाइंट की कमी की है।

ये नई दरें घरेलू और NRI दोनों सेविंग अकाउंट खातो पर लागू होगा।

pnb cuts interest rate know new interestrate for saving account

PNB ने उधार दर को 5 आधार अंकों से घटाकर 6.50 प्रतिशत करने की घोषणा की है।

हल्दी है गुणों का खज़ाना,इन बीमारियों में इसे आजमाना…

PNB बीते हफ्ते अपनी बेंचमार्क लोन रेट में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती करके 6.50 प्रतिशत करने की घोषणा की।

PNB ने एक रेगुलेटर फाइलिंग में कहा कि रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 8 नवंबर से 6.55 फीसदी से बदलकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है।

RLLR में कमी के साथ, होम, कार, एजुकेशन, पर्सनल लोन सहित सभी लोन सस्ते हो जाएंगे।

बैंक ने पिछली बार 17 सितंबर को अपने RLLR को 6.80 फीसदी से घटाकर 6.55 फीसदी कर दिया था।

PNB ने एक बयान में कहा कि 8 नवंबर, 2021 से, PNB 6.65% पर कार लोन पर सबसे कम ब्याज दरों में से एक देगा और होम लोन रेट को और कम करेगा, जो अब 6.50% से शुरू होता है,

शक्तिशाली Health Tips जो बढ़ाएगें आपकी उम्र देंगे स्वस्थ निरोगी शरीर

जिससे इसकी बैंकिंग सर्विस पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक हो जाती है।

pnb cuts interest rate know new interestrate for saving account

इसके अलावा, इलेक्ट्रिक/ग्रीन वाहनों को अपनाने की दिशा में सरकार की कोशिशों को बढ़ावा देने के लिए,

PNB ने ई वाहनों और CNG वाहनों पर ब्याज दर घटाकर 6.65% कर दी है, जबकि यह दूसरी कारों के लिए 6.75% से शुरू होती है।

बैंक ने पर्सनल लोन रेट को 5 बेसिस प्वाइंट (bps) से घटाकर 8.90% कर दिया है।

इसके अतिरिक्त, 72 महीनों की रीपेमेंट पीरियड के साथ पर्सनल लोन की लिमिट को बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है।

RLLR को अक्टूबर 2019 में पेश किया गया था। यह एक फ्लोटिंग रेट बेस्ड पर्सनल या रिटेल लोन है,

जो एक्सटर्नल बेंचमार्क से जुड़ा है, जैसे कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट।

indigestion home remedies:गैस,अपच,एसिडिटी से है परेशान? ऐसे पाएं तुरंत आराम

(इनपुट मनीकंट्रोल हिंदी से)

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button