breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

फिर से नोटबंदी! बंद हो रहे है 5,10 और 100 रुपये के पुराने नोट? जानें सच्चाई

जानें पुराने नोट बंद होने का आपके ऊपर क्या पड़ेगा असर?

notebandi again-old-notes-of-rs-100-10 and 5 may out of circulation after March 2021

 

नई दिल्ली: तकरीबन पांच साल पहले हुई नोटबंदी और उससे पैदा हुई दिक्कतों को देशवासी आजतक नहीं भूले है। अब खबर आ रही है कि जल्द ही एक और नोटबंदी(notebandi again) हो सकती है।

इस बार आरबीआई 100 रुपये, 10 रुपये और 5 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर सकता(old-notes-of-rs-100-10 and 5 may out of circulation after March 2021)है।

इसका खुलासा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश (B Mahesh) ने किया है।

अपने एक बयान में RBI के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने कहा है कि मार्च 2021 के अंत तक या अप्रैल तक 100 रुपये, 10 रुपये और 5 रुपये के पुराने नोट चलना बंद हो सकते (notebandi again-old-notes-of-rs-100-10 and 5 may out of circulation after March 2021)है।

वैसे, इस बारे में अभी फिलहाल RBI की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।

हालांकि कई मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, RBI के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने बताया है कि इन पुराने नोटों को चलन से बाहर करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

वैसे, ये नोट कब से बंद होंगे इस पर उन्होंने स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा।

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स को मुताबिक, बी महेश ने यह बात डिस्ट्रिक्ट लेवल सिक्योरिटी कमिटी (District Level Security Committee- DLSC) की मीटिंग में कही।

गौरतलब है कि 100 रुपये, 10 रुपये और 5 रुपये के नए नोट मार्केेट में पहले से ही भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। इसलिए अगर ऐसे में ये पुराने नोट बंद हो भी जाते है तो लोगों को पहले जितनी परेशानी नहीं होगी।

हालांकि लोगों को नोटबंदी(Notebandi) के समय हुई परेशानी को देखते हुए रिजर्व बैंक(Reserve Bank) यह सुनिश्चित करेगा कि जितने पुराने नोट हैं, उतने ही नए नोट सर्कुलेशन में आ जाएं।

इन पुराने नोटों की सीरीज को अचानक बंद नहीं किया जाएगा।

RBI का यह स्टैंडर्ड प्रोसीजर है कि वह समय-समय पर पुराने नोट के वापस लेता रहता है और नए नोट जारी करता है।

नकली नोटों (Fake Note) के खतरे को टालने के लिए RBI पुरानी सीरीज के नोटों को बंद कर देता है। अधिकृत घोषणा के बाद बंद किए गए सभी पुराने नोटों (Old Note) को बैंक में जमा कराना होता है।

notebandi again-old-notes-of-rs-100-10 and 5 may out of circulation after March 2021

पुराने नोट बंद होने का आपके ऊपर क्या पड़ेगा असर?

notebandi again-old-notes-of-rs-100-10 and 5 may out of circulation after March 2021

यदि आपके पास पुरानी सीरीज़ में 100 रुपये का करेंसी नोट है, तो चिंता की कोई बात नहीं है।

जब  वर्ष 2019 में 100 रुपये के नोटों की नई सीरीज पेश की गई थी, तो RBI ने साफतौर से कहा था कि 100 रुपये के पुराने नोटों की सीरीज वैध कानूनी निविदा(valid legal tender) होगी।

दरअसल, 2019 में आरबीआई ने कहा था, ‘पहले जारी किए गए सभी 100 रुपये के नोट भी कानूनी निविदा के रूप में जारी रहेंगे’

हालांकि यह नोटबंदी(demonetization)पहले के मामले की तरह नहीं है, जिसमें 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट रातोंरात वैध कानूनी निविदा नहीं रहे थे।

100 रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर हो जाने की स्थिति में तीन चीजें होंगी:

notebandi again-old-notes-of-rs-100-10 and 5 may out of circulation after March 2021

सभी पुराने नोटों की सीरीज को चलन से बाहर कर दिया जाएगा।

-लेकिन वे अभी भी वैध कानूनी निविदा होंगे।

मार्च, 2021 से, ATM और बैंकों में केवल 100 रुपये के नोटों (Rs 100 currency notes) की नई श्रृंखला प्रदान की जाएगी।

 

notebandi again-old-notes-of-rs-100-10 and 5 may out of circulation after March 2021

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button