Trending

Chandan Mitra dies: BJP के पूर्व राज्यसभा सांसद और पत्रकार चंदन मित्रा का निधन, पीएम मोदी सहित तमाम हस्तियों ने जताया शोक

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने चंदन मित्रा के साथ तस्वीर शेयर करके लिखा है, ''मैं 1972 में एक स्कूल यात्रा के दौरान मेरे साथ चंदन मित्रा की एक तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं. खुश रहो मेरे प्यारे दोस्त तुम जहां भी हो।''

chandan-mitra-dies-former-Rajya-Sabha-BJP-MP-and-pioneer-editor

नई दिल्ली:भाजपा(BJP)के पूर्व राज्यसभा सांसद और पत्रकार चंदन मित्रा(Chandan-mitra)का बुधवार देर रात दिल्ली में निधन हो गया।

चंदन मित्रा पायनियर के संपादक भी रहे है। उनके बेटे कुशान मित्रा ने चंदन मित्रा के निधन(Chandan-mitra-dies)की खबर दी है।

चंदन मित्रा बीजेपी के कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे।

Chandan-mitra-dies-former-Rajya-Sabha-BJP-MP-and-pioneer-editor

लेकिन वर्ष 2018 में उन्होंने बीजेपी छोड़कर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस(TMC) ज्वाइन कर ली थी। चंदन मित्रा के निधन पर पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है।

75th Independence day of India:आज 75वें स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi ने लाल किले पर फहराया तिरंगा,देश को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा है, ‘’श्री चंदन मित्र जी को उनकी बुद्धि और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई. उनके निधन से आहत हूं।

उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।’’

राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने जताया शोक

Chandan-mitra-dies-former-Rajya-Sabha-BJP-MP-and-pioneer-editor

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने चंदन मित्रा के साथ तस्वीर शेयर करके लिखा है, ”मैं 1972 में एक स्कूल यात्रा के दौरान मेरे साथ चंदन मित्रा की एक तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं. खुश रहो मेरे प्यारे दोस्त तुम जहां भी हो।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ”मैंने आज सुबह अपने सबसे करीबी दोस्त पायनियर के संपादक और पूर्व सांसद चंदन मित्रा को खो दिया।

हम ला मार्टिनियर के छात्र के रूप में एक साथ थे और सेंट स्टीफंस और ऑक्सफोर्ड गए। हम एक ही समय में पत्रकारिता में शामिल हुए और अयोध्या और भगवा लहर के उत्साह को साझा किया।’

चंदन मित्रा को जानें

Chandan-mitra-dies-former-Rajya-Sabha-BJP-MP-and-pioneer-editor

चंदन मित्रा पायनियर अखबार के संपादक थे। साल 2003 से 2009 तक राज्यसभा के मनोनित सांसद रहे।

PM Modi की जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक आज,कश्मीर घाटी में हाई अलर्ट

वह 2010 में भी राज्यसभा के लिए चुने गए। साल 2018 में उन्होंने टीएमसी ज्वाईन कर ली. चंदन मित्रा लेखक भी थे।

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

Chandan-mitra-dies-former-Rajya-Sabha-BJP-MP-and-pioneer-editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button