भोपाल:Madhya-Pradesh-Speaker-accepts-resignation-of-6-pro-Scindia-MLAs-मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का सियासी संकट और नाटकीय होता जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने शनिवार को सिंधिया समर्थक 6 विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया।
इस्तीफा 10 मार्च की तिथि से ही मंजूर किया गया है। ये सभी कमलनाथ (KamalNath) सरकार में मंत्री रह चुके है।
सिंधिया (Scindia) के समर्थक 6 विधायकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश स्पीकर ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
गौरतलब है कि इन 6 विधायकों को आज विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति से मिलना था। लेकिन कोई भी स्पीकर से मिलने नहीं पहुंचा।
प्रजापति ने कहा कि मैंने 3 घंटे तक विधायकों का इंतजार किया, लेकिन कोई भी नहीं आया।
ध्यान दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कुल 22 विधायकों ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को अपने इस्तीफे भेजे हैं।
इनमें से सिंधिया गुट के बागी 19 विधायकों को शुक्रवार शाम तक भोपाल वापस आना था। यह विधायक बेंगलुरु में थे लेकिन तकरीबन सात घंटे तक सियासी ड्रामा चला और फिर इन सभी का आना कैंसल हो गया।
Madhya Pradesh: The BJP delegation gave a letter to Governor Lalji Tandon today, requesting him to hold an Assembly Session before 16th March and conduct floor test. They have also requested the Governor for videography of the floor test. https://t.co/8eovaMF1Yy pic.twitter.com/PC46eDcrwN
— ANI (@ANI) March 14, 2020
सभी 19 विधायक एयरपोर्ट तक आकर वहां से वापस अपने होटल लौट गए।अब मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने सिंधिया समर्थक 6 विधायको का इस्तीफा मंजूर कर लिया(Madhya Pradesh:Speaker accepts resignation of 6 pro Scindia MLAs)है।
यह सभी कमलनाथ सरकार में मंत्री थे। अब न यह विधायक रहे और न ही मंत्री। इन विधायकों को स्पीकर ने पहले ही शनिवार नोटिस भेजकर हाजिर होने का आदेश दिया था।
22 बागी विधायकों में से 6 विधायकों को शुक्रवार, 7 विधायकों को शनिवार को पेश होना था और बाकी 9 विधायकों को रविवार को उपस्थित होना है।
विधायकों के न आने पर प्रजापति ने कहा, ‘मैंने तीन घंटे तक विधायकों का इंतजार किया, लेकिन कोई नहीं आया। इनका आचरण सभ्य नहीं था।
इसलिए अब इन 6 विधायकों का इस्तीफा मंजूर किया जाता है।कल फिर नए विधायकों का इंतजार करूंगा।’
सिंधिया समर्थक 6 मंत्रियों को राज्यपाल ने बर्खास्त किया
बेंगलुरु में डेरा डाले बागी 19 विधायकों में से 6 कमलनाथ सरकार में मंत्री भी थे। इनमें से राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सिफारिश पर सिंधिया समर्थक इन 6 मंत्रियों को उनके पद से शुक्रवार को ही बर्खास्त कर दिया।
राज्यपाल ने इमरती देवी, तुलसी सिलावट, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह सिसोदिया और प्रभुराम चौधरी को उनके मंत्री पद से हटाया है।
ये सभी मंत्री भाजपा में जा चुके अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ चले गए थे।
(Madhya Pradesh:Speaker accepts resignation of 6 pro Scindia MLAs)