Trending

#Hacked हुआ पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट,बिटकॉइन पर हुए ट्वीट,बाद में किया गया सिक्योर

इस घटना का पता चलते ही ट्विटर पर हैशटैग #Hacked नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा और यूजर्स पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट के हैक हो जाने की खबर पर एक से बढ़कर एक चुटीले मीम्स बनाने लगे।

PM-Narendra-Modi’s-twitter-account-hacked-tweets-on-bitcoin-as-legal tender

नई दिल्ली:आज रविवार तड़के उस समय सोशल मीडिया पर खलबली मच गई जब पीएम मोदी(PM Modi)के आधिकारिक नरेंद्र मोदी  ट्विटर अकाउंट को हैकर्स ने हैक कर लिया ।

हैक करने के बाद नरेंद्र मोदी के ट्विवटर अकाउंट से बिटकॉइन(bitcoin) को भारत में कानूनी मान्यता देने का एलान करते हुए ट्वीट किए(PM-Narendra-Modi’s-twitter-account-hacked-tweets-on-bitcoin-as-legal tender)गए।

PM Narendra Modi’s twitter account hacked-tweets on bitcoin as legal tender

हालांकि कुछ ही देर बाद नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से इन ट्वीट को डिलीट कर दिया गया और सुरक्षित कर देने की जानकारी पीएमओ की ओर से दी गई।

इस घटना का पता चलते ही ट्विटर पर हैशटैग #Hacked नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा और यूजर्स पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट के हैक हो जाने की खबर पर एक से बढ़कर एक चुटीले मीम्स बनाने लगे।

https://twitter.com/Akdas_Hayat/status/1469837391883952129?s=20

 twitter video download-tips- ट्विटर से अपने फेवरेट वीडियो को कैसे करें डाउनलोड

रविवार,12दिसंबर 2021को प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विवर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई की ‘कुछ देर के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स ने कम्प्रोमाइज कर लिया गया था।अब नरेंद्र मोदी ट्विटर अकाउंट को रीस्टोर करके सुरक्षित कर दिया गया(PM-Narendra-Modi’s-twitter-account-hacked-tweets-on-bitcoin-as-legal tender-restore-and-secure-now)है और इस मामले को ट्विटर के समक्ष भी उठाया गया है।हैक किए जाने के बाद हुए ट्वीट पर ध्यान न दें।’

आपको बता दें कि पीएम मोदी(PM Modi) के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट अब डिलीट कर दिए गए है।

नरेंद्र मोदी ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी के 2.34 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Twitter ने भारत के गलत नक्शे को हटाया लेकिन केस दर्ज,ट्रेंड हुआ #TwitterBan

भले ही,अब ट्विटर से हैकरों द्वारा किए गए ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है,लेकिन कुछ यूजर्स ने इसके कथित स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें लिखा गया है कि भारत ने कानूनी तौर पर बिटकॉइन को मान्यता दे दी है।

PM-Narendra-Modi’s-twitter-account-hacked-tweets-on-bitcoin-as-legal tender

ट्वीट के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, ‘भारत ने आधिकारिक तौर पर बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है और सरकार भी 500 BTC खरीदकर लोगों में बांट रही है।’

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पीएम मोदी के हैंडल से हैकरों द्वारा किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘गुड मॉर्निंग मोदी जी, सब चंगा सी?’

इसके बाद श्रीनिवासन ने एक और ट्वीट करके लिखा- संयोग था या प्रयोग। हैकर्स को भी पता था कि भारत में बिटकॉइन बेचने के लिए सबसे बड़ा सेल्समैन कौन है?

PM-Narendra-Modi’s-twitter-account-hacked-tweets-on-bitcoin-as-legal tender

वहीं कुछ यूजर्स सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। वेद काकड़े नाम के एक यूजर ने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘कृपया इस लिंक पर क्लिक न करें। यह एक स्कैम है…पीएम मोदी तक का अकाउंट सुरक्षित नहीं है। भारत में हैकरों, स्कैमरों और विदेशी एजेंडे से सोशल मीडिया कैसे सुरक्षित हो सकता है।’

pm modis twitter handle hacked

आपको बता दें कि वर्ष 2020 के सितंबर में भी कुछ अनजान हैकर्स के ग्रुप ने पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट और मोबाइल एप को हैक कर लिया था।

अब यह साल खत्म होने से कुछ दिन पहले फिर से पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट का कम्प्रोमाइज हो जाना…भारत में आम यूजर्स की भी सोशल मीडिया पर सुरक्षा के दावे पर सवाल खड़ा करता है।

Facebook messenger और Instagram में फिर दिक्कत, 6 घंटे तक परेशान रहे यूजर्स

 

PM-Narendra-Modi’s-twitter-account-hacked-tweets-on-bitcoin-as-legal tender

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button