breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

बिहार – LJD का RJD में विलय, बिहार में विपक्ष मजबूत

शरद यादव ने यहां मीडिया से कहा कि विपक्षी दलों की एकता उनकी प्राथमिकता है...

Bihar Politics Merger of LJD in Lalus RJD

बिहार (समयधारा) : देश सहित बिहार की राजनीति में आज एक नया मोड़ आया l 

वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) का

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में विलय कर दिया।

Summer Special-गर्मी से परेशान, कोल्ड-ड्रिंक्स पर न हो मेहरबान, वरना जायेगी जान

Summer Special-गर्मी से परेशान, कोल्ड-ड्रिंक्स पर न हो मेहरबान, वरना जायेगी जान

इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों में एकता पर बल दिया।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दिग्गज नेता का अपनी पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि यह बीजेपी विरोधी दलों के लिए सरकार के खिलाफ एकजुट होने का संदेश है।

शरद यादव विगत में तेजस्वी के पिता व आरजेदी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।

शरद यादव (74) पिछले दिनों स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके इस कदम को उनके सहयोगियों के पुनर्वास के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है,

ऐसे WhatsApp Profile और Videos शेयर करने पर पछताएंगे आप,न करें ये 6 गलतियां

ऐसे WhatsApp Profile और Videos शेयर करने पर पछताएंगे आप,न करें ये 6 गलतियां

क्योंकि जनता दल (यू) (JDU) नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाई थी,

लेकिन उसका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव RJD के टिकट पर लड़ा था।

वहीं उनकी बेटी ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में लड़ा था। उस समय कांग्रेस-RJD नीत गठबंधन में शामिल थी।

Bihar Politics Merger of LJD in Lalus RJD

शरद यादव ने यहां मीडिया से कहा कि विपक्षी दलों की एकता उनकी प्राथमिकता है।

उन्होंने बिहार में बीजेपी नीत एनडीए के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए तेजस्वी यादव की सराहना भी की।

उन्होंने कहा कि बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को देश भर में हाथ मिलाना चाहिए।

कोरोना पति-पत्नी जोक्स-आजकल लोग सिर्फ कोरोना शब्द देखते हैं…

कोरोना पति-पत्नी जोक्स-आजकल लोग सिर्फ कोरोना शब्द देखते हैं…

 

शरद ने कहा, “वह (तेजस्वी) भविष्य हैं। आज युवाओं की जरूरत है। RJD आपकी पार्टी है।

आपको इसे मजबूत करना होगा। उसके हाथ मजबूत करो।  मैं पहले की तरह सक्रिय नहीं हो सकता, लेकिन मैं उसे मजबूत करने की पूरी कोशिश करूंगा।”

उन्होंने आगे कहा, “हम अपनी लड़ाई को मजबूत करने के लिए अखिलेश से बात करेंगे… मेरा मानना ​​है कि लालू प्रसाद एक दिन आजाद होकर चलेंगे।

वह जेल में नहीं होते, अगर उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों से समझौता किया होता।”

इससे पहले अपने दोस्त से प्रतिद्वंद्वी और फिर दोस्त बने लालू यादव की राजनीतिक पार्टी में विलय के अपने फैसले की घोषणा करते हुए,

इस होली Chocolate के दाम में मिल रहे है यह शेयर्स..! करें खरीदारी, होगा जोरदार मुनाफा, जल्द हो जायेंगे मालामाल

इस होली Chocolate के दाम में मिल रहे है यह शेयर्स..! करें खरीदारी, होगा जोरदार मुनाफा, जल्द हो जायेंगे मालामाल

Bihar Politics Merger of LJD in Lalus RJD

शरद ने कहा कि यह तत्कालीन जनता दल के विभिन्न अलग-अलग संगठनों को एक साथ लाने के उनके प्रयासों का हिस्सा होगा।

वहीं तेजस्वी ने शरद को “पिता-तुल्य और समाजवादी आइकन” बताया।

उन्होंने हाल में पटना में कहा था, “हर कोई भारतीय राजनीति में अनुभवी समाजवादी शरद यादव के महत्व को जानता है।

वह एक पिता तुल्य हैं और हमारा मार्गदर्शन करेंगे।”

(इनपुट एजेंसी से)

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button