breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबीमारियां व इलाजराज्यों की खबरेंहेल्थ

Breaking: दिल्ली में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड,बीते 24 घंटे में 6,725 नए मामले दर्ज

यह दिल्ली में अभी तक आएं किसी एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस है,जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है...

Delhi coronavirus record break:6725 new COVID cases in last 24hours

नई दिल्ली:फेस्टिव सीजन में दिल्ली में कोरोनावायरस ने सारे रिकॉर्ड तोड़(Delhi coronavirus record break) दिए है।लोगों की लापरवाही उन्हीं के लिए जानलेवा साबित हो रही है।

नतीजा मंगलवार को कोरोना के नए केसों ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड दिल्ली में तोड़ दिए और बीते 24घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,725 नए मामले सामने आएं।

यह दिल्ली में अभी तक आएं किसी एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस है,जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

अभी तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण(Delhi corona latest update) के नए मरीजों का आंकड़ा कभी भी एक दिन में 6 हजार तक नहीं हुंचा था। हालांकि 30 अक्टूबर को दिल्ली में 5,891 नए कोरोना मामले दर्ज हुए थे।

अब देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख पार करते हुए 4,03,096 हो गई है।

delhi-coronavirus-record-break,-delhi-6725-new-covid-cases-in-last-24hours_optimized

गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में  दिल्ली में कोरोना (Delhi COVID-19 death) से 48 मरीजों की मौत भी हो गई है, जिसके बाद अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6652 हो गया है।

हालांकि इस दौरान 3610 मरीज़ ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,60,069 लोग ठीक हो चुके हैं।

बीते 24 घंटे में यहां 59,540 टेस्ट हुए जिनमें 13,560 RT-PCR टेस्ट और 45,980 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। राजधानी में कोरोना रिकवरी दर 89.32 फीसदी है जबकि सक्रिय मरीज़ों की दर 9.02 फीसदी और डेथ रेट 1.65 फीसदी है।

फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 36,375 है जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है।

 

Delhi coronavirus record break:6725 new COVID cases in last 24hours

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button