Delhi में सोमवार 7 फरवरी से 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल,कॉलेज,जिम
हालांकि नाइट कर्फ्यू हटाने पर अभी निर्णय नहीं किया है।
Delhi-schools-colleges-gyms-open-with-100-per-capacity-from-7-February
नई दिल्ली:दिल्ली(Delhi)में कोरोना के केस कम हो चले है।नतीजा, दिल्ली सरकार ने सोमवार 7 फरवरी से स्कूल, कॉलेज और जिम खोले जाने का फैसला किया(Delhi-schools-colleges-gyms-open-with-100-per-capacity-from-7-February)है।
हालांकि नाइट कर्फ्यू हटाने पर अभी निर्णय नहीं किया है।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia)ने आज,शुक्रवार को DDMA की मीटिंग में कई फ़ैसले लिए गए।
दिल्ली में कोविड-19 गाइडलाइन से जुड़े नियम
Delhi-schools-colleges-gyms-open-with-100-per-capacity-from-7-February:
- दिल्ली में स्कूल सोमवार से खुलेंगे, 9वीं से 12वीं के स्कूल 7 फ़रवरी से खुलेंगे।
- इसके साथ ही ऑनलाइन क्लास भी जारी रहेगी, हालांकि धीरे-धीरे ऑनलाइन क्लास बंद कर देंगे तब स्कूल में सिर्फ़ ऑफ़लाइन क्लास ही चलेंगी।
- डिप्टी सीएम ने बताया उसके अगले हफ़्ते यानि 14 फ़रवरी से 8वीं तक के सभी क्लास के लिये स्कूल खोल दिये जायेंगे.. टीचर्स को पूरी तरह वैक्सीन लगी हो तभी स्कूल आ पाएंगे।
- कॉलेज में अब ऑनलाइन क्लास नहीं होगी। अब सात फरवरी से सिर्फ़ ऑफ़लाइन क्लास होंगी।
- नाइट कर्फ़्यू अब 11 बजे से शुरू होगा।
- रेस्टोरेंट अब 11 बजे तक खुल सकेंगे।
- सभी दफ़्तर अब 100% क्षमता के साथ खुलेंगे।
- जिम, स्पा और स्विमिंग पूल अब 7 फ़रवरी से खोल दिये जायेंगे।
यह भी पढ़े:
नया महीना-नए झटके- महंगाई की मार, सिलिंडर 2000 पार..! अब बैंक में जमा करने पर भी देना होगा चार्ज
Delhi: शराब पीने की कानूनी उम्र 25 की जगह अब 21 साल
अब दिल्ली में प्रॉपर्टी होगी सस्ती,केजरीवाल सरकार ने सर्किल रेट किए 20 फीसदी कम
Delhi-schools-colleges-gyms-open-with-100-per-capacity-from-7-February