![Heavy rain alert in many areas of Maharashtra including Mumbai , महाराष्ट्र में अगले कुछ घंटो में भारी बारिश का अलर्ट, जारी है कई इलाकों में मुसलाधार बारिश](/wp-content/uploads/2021/09/mumbai-rain-news.webp)
Heavy rain alert in many areas of Maharashtra including Mumbai
मुंबई (समयधारा) : मुंबई में कल दिन भर बारिश रही पर पिछले कई घंटो से मुसलाधार बारिश ने एक बार फिर मुंबईकरों की परेशानी बड़ा दी हैl
मुंबई व मुंबई के आसपास के कई इलाकों में जमकर मेघा बरस रहे है l जिसके चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया हैl
कल्याण-डोम्बिवली, थाना, मुंबई, सान्ताक्रुज़, खार, बोरीवली सहित मुंबई के कई निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया हैl
पिछले 2-5 घंटो से ज्यादा बारिश से कई निचले इलाके जैसे कुर्ला, सायन, हिंदमाता, खार, चेम्बूर आदि इलाको में पानी भर गया हैl
Wednesday Thoughts : किसी के लिए उतना ही गिरना…
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है l
नाशिक :
महाराष्ट्र के नासिक शहर में भारी बारिश से हालात बेकाबू हो गए हैं। चारों तरफ पानी ही पानी नज़र आ रहा है।
लोगों के घर और सड़क पर पानी ने कब्जा जमा लिया है। शहर के मंदिर भी बाढ़ की चपेट में आने से डूब गए हैं।
Heavy rain alert in many areas of Maharashtra including Mumbai
Highlight MIvsPBKS : रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से मात दी
शहर का गंगापुर बांध भी पूरी तरह भर चुका है। बांध से 3 हज़ार क्यूसेक पानी भी छोड़ा गया है।
शहर में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मराठवाड़ा
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश का कहर जारी है। औरंगाबाद के शिवना तकली डैम के भर जाने के बाद तस्वीरों को देखकर आप डर जायेंगे।
ज्यादातर डैम में बारिश की वजह से भर चुके हैं। कई डैम से बारिश का पानी छोड़ा जा रहा है,
Highlights KKR vs DC : कोलकाता ने दिल्ली को दी पटखनी, 3 विकेट से हराया
जिसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना कर पड़ रहा है।
कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल,राहुल गांधी ने किया स्वागत
Heavy rain alert in many areas of Maharashtra including Mumbai
(इनपुट एजेंसी से भी)
अब चुटकियों में अपने Aadhaar से घर बैठे पर्सनल लोन,ये है तरीका