मुंबई कोरोना : मास्क नहीं तो जुर्माना, मॉल में एंट्री से पहले Antigen टेस्ट
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे है, आज मुंबई में कोरोना के 2877 नए मामले सामने आए
mumbai corona fines for not wearing masks antigen test before entry in mall
मुंबई (समयधारा) : देश भर में कोरोना का कहर जारी है l
इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है l
महाराष्ट्र में एक दिन में अब तक सामने आए कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले हैं l
महाराष्ट्र में 25,833 से ज्यादा केस से एक बार फिर कोरोना के कहर का खौफ साफ़ नजर आ सकता है l
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हालात बेकाबू होते जा रहे है l
पिछले 24 घंटे में में कोरोना के 2877 मामले सामने आए हैं l
कोरोना की दूसरी लहर से देश दहला, एक दिन में 40 हजार के करीब केस
mumbai corona fines for not wearing masks antigen test before entry in mall
मुंबई में बढ़ते कोरोना मामले पर BMC का बड़ा फैसला लिया है,
अब मुंबई के किसी भी प्रवेश से पहले Antigen टेस्ट कराना होगा। फैसले के अनुसार सोमवार से Antigen टेस्ट जरूरी होगा।
मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बीएमसी ने सख्त फैसला लिया है।
इसके पहले बीएमसी ने मुंबई में मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना लगाते हुए ऐसे लोगों से जुर्माना वसूलने के लिए मार्शल की तैनाती की थी।
अब मॉल जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर संक्रमण पर काबू पाने के लिए बीएमसी ने एंटीजेन टेस्ट कराने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले, बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए थे
और 84 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई थी l
बीएससी की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1193 मरीज रिकवर हुए है l
शहर में अब तक कोरोना के 3,52,835 केस सामने आ चुके हैं, इसमें से 3,21,947 मरीज रिकवर कर चुके हैं l
mumbai corona fines for not wearing masks antigen test before entry in mall
मुंबई में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 18,424 है जबकि यहां अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 11, 555 लोगों को जान गंवानी पड़ी है l
बीएमसी के आदेश के अनुसार मुंबई में सोमवार से मॉल में प्रवेश करने पहले Antigen टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।
इसके लिए बीएमसी की तरफ से टीम का गठन भी किया गया है।
सोमवार से मुंबई के सभी मॉल में Swab कलेक्शन टीम तैनात होगी। इतना ही नहीं मॉल में जाने से पहले निगेटिव रिपोर्ट आना जरुरी होगा।