Trending

टमाटर हुआ सस्ता,दिल्ली,राजस्थान,यूपी में इस जगह मिल रहा है 80 रुपये किलो

हालांकि यह भी सच है कि आज भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सब्जी मार्केट में टमाटर 160 रुपये किलो बिक रहा है लेकिन NCCF अब टमाटर को 80 रुपये प्रति किलों की दर से बेच रहा है। इससे ग्राहकों को थोड़ी राहत मिल रही है।

Tomato Price reduced per kg Rs 80 at NCCF-देश में टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई(Tomato price high)है। सिर्फ टमाटर ही नहीं,अदरक,नींबू,जीरा और अन्य सब्जियां भी महंगी(Inflation)हो चली है।

बेतहाशा बारिश और बाढ़ ने टमाटर(Tomato)की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है,जिसके चलते मांग ज्यादा और आपूर्ति कम है।

नतीजा टमाटर के दाम आसमान छू रहे है लेकिन एक जगह ऐसी है जहां टमाटर काफी सस्ता मिल रहा(Tomato Price reduced per kg Rs 80 at NCCF)है।

जी हां, मौजूदा भाव के हिसाब से तो इस जगह टमाटर सस्ता ही मिल रहा(Tomato Price reduced)है। यह जगह है केंद्रीय एजेंसी एनसीसीएफ। 

लोगों की परेशानी को समझते हुए केंद्र सरकार ने अपनी मोबाइल वैन और NCCF पर किफायत दरों में टमाटर(Tomato Price)बेचने का निर्णय लिया है।

आज ही से दिल्ली,राजस्थान और यूपी में NCCF टमाटर 80 रुपये प्रति किलो की दर से बेचे जा रहे है।

टमाटर महंगा होने से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में केंद्रीय एजेंसी ने आपूर्ति बढ़ने के बाद टमाटर के दाम घटाने का निर्णय लिया।

Spices or Masala price hike:फेस्टिव सीजन में फीकी हुई दाल-सब्जी,बढ़ी मसालों की कीमतें

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब सरकार ने टमाटर को कम दरों पर बेचने का फैसला लिया तो थोक बाजार में भी इसकी कीमत घटने लगी।

सरकार ने माटर को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर बेचने का फैसला किया,जिसके बाद थोक में भी टमाटर के दाम कुछ कम हुए और अब उम्मीद जताई जा रही है कि आगे भी टमाटर के दाम कम होंगे।

हालांकि यह भी सच है कि आज भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सब्जी मार्केट में टमाटर 160 रुपये किलो बिक रहा है लेकिन NCCF अब टमाटर को 80 रुपये प्रति किलों की दर से बेच रहा(Tomato Price reduced per kg Rs 80 at NCCF)है। इससे ग्राहकों को थोड़ी राहत मिल रही है।

देश भर में 500 से अधिक प्वाइंटों पर स्थिति का दोबारा आंकलन करने के बाद आज से इसे 80 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का निर्णय लिया गया है.

दिल्ली में कई प्वाइंटों पर आज से बिक्री शुरू हो गई है

NAFED और NCCF के माध्यम से नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में टमाटर सस्ते दर पर बेचे जा रहे हैं।

अधिकारियों का कहना है कि ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर कल से इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा।

 

 

Tomato Price reduced per kg Rs 80 at NCCF

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button