टमाटर पर महंगाई की मार,कीमत हुई 100 रुपये पार,मिर्ची,अदरक ने भी दिखाएं तीखे तेवर
जी हां, बीते दिन हैदराबाद में टमाटर की कीमतों में इतना भारी उछाल आया कि टमाटर के दाम 100 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गए।

नई दिल्ली:Tomato-prices-hike-cross-Rs-100-per-kg-देश में महंगाई(Inflation)की मार से लोगों का बुरा हाल है।
विभिन्न राज्यों में इस समय टमाटर(Tomato)अपनी बढ़ी कीमतों के कारण और लाल हो चला(Tomato prices hike)है।
दिल्ली,मुंबई सहित देश के अन्य राज्यों में जहां अभी तक टमाटर की कीमतें 60-70 रुपये प्रति किलों चल रही थी वहीं अब इसकी कीमत 100 रुपये पार तक चली गई(Tomato-prices-hike-cross-Rs-100-per-kg) है।
जी हां, बीते दिन हैदराबाद में टमाटर की कीमतों में इतना भारी उछाल आया कि टमाटर के दाम 100 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गए।
इतना ही नहीं, मिर्ची और अदरक की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई(Chillies-Ginger-rate-increase-also)है।
सब्जी विक्रेताओं ने बताया है कि टमाटर,मिर्ची और अदरक की कीमतें इतनी महंगी(Tomato-prices-hike-cross-Rs-100-per-kg-Chillies-Ginger-rate-increase-also)होने का कारण मौसम की मार है।
पहले बेतहाशा गर्मी और अब भारी बारिश ने टमाटर(Tomato)की आपूर्ति को प्रभावित किया है। यही हाल मिर्ची(Chillies)और अदरक(Ginger)का भी हुआ है।
यही कारण है कि इस समय देश में टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई(Tomato-prices-hike-cross-Rs-100-per-kg)है।
थोक मार्केट में भी टमाटर की कीमत हुई ‘लाल’
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि दो तीन दिन पहले यह 70 रुपये किलो बिक रहा था, लेकिन सोमवार को इसकी कीमत 100 रुपये के पार पहुंच चुकी है। हैदराबाद में टमाटर का एक क्रेट थोक बाजार में 1800 से 1900 रुपये पर बिग रहा(Tomato-prices-hike-cross-Rs-100-per-kg) है।
बता दें कि एक क्रेट में 24 किलो तक टमाटर आता है। टमाटर के दाम में इजाफे की वजह से आपूर्ति में कमी को बताया जा रहा है।
कहा जा रहा है बीते दिनों हीट वे(Heat Wave)के बाद जो बारिश(Heavy Rain)हुई उसकी वजह से इसकी सप्लाई में कमी आई है। आपूर्ति में कमी के कारण ही दामों में इजाफा हुआ है।
8 सालों में सबसे ज्यादा महंगाई,अप्रैल में खुदरा महंगाई दर छलांग लगा 7.79% पर पहुंची
मिर्ची और अदरक भी हुआ महंगा
अकेले टमाटर के दामों में ही बढ़ोतरी नहीं आई है, बीते कुछ दिनों में मिर्ची और अदरक की कीमत में भी बड़ा इजाफा हुआ(Chillies-Ginger-rate-increase-also)है।
मिर्ची कीमत में अब 80 से 100 रुपये किलो तक हो चुका है, जबकि अदरक की कीमत में पिछले हफ्ते 160 रुपये प्रति किलो थी जो अब 320 रुपये प्रति किलो हो गई है।