कोरोना 2021 में 2020 से भी कई ज्यादा घातक/ खतरनाक : WHO
भारत में कोरोना की स्थिति काफी खराब है, कई राज्यों में मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, मौतें भी हो रही हैं
world health organization india covid19 situation may be more dangerous by 2020
नई दिल्ली (समयधारा) : विश्व भर में कोरोना से हालात काफी ख़राब होते जा रहे है l
पिछले कई दिनों से भारत में भी स्थिति काफी ख़राब है l आज भी करीब 3.25 लाख से ज्यादा केस आये है l
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधानोम गेब्रियेसुस ने चेतावनी देते हुए ने 2021 के कोरोना को लेकर कहा है कि
हम लोग इस महामारी के दूसरे साल में हैं और ये पहले साल से कही ज्यादा घातक साबित हो सकती है।
पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ने तबाही मचा दी है। घेब्रेसिएस ने शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि भारत में कोरोना की स्थिति काफी खराब है,
कई राज्यों में मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, अस्पताल में भी कई मरीज एडमिट हो रहे है और मौतें भी हो रही हैं l
विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जानकारी दी गई है कि वे भारत की कोरोना स्थिति को काफी करीब से देख रहे हैं और हर जरूरी मदद समय रहते पहुंचाई जा रहीहै।
world health organization india covid19 situation may be more dangerous by 2020
बताया गया है कि WHO की मदद से भारत में कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए हैं,
मास्क भिजवाए गए हैं और कई दूसरी मेडिकल उपकरणों की भी सप्लाई की जा रही है।
डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि दुनिया भर में अब तक 33 लाख 46 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं।
इसके साथ ही WHO ने अमीर राष्ट्रों से अपील की है कि वह बच्चों के टीकाकरण के बारे में फिर से विचार करें l
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन देशों को राय दी कि इसके बजाय वह कोवैक्स योजना के तहत गरीब देशों को कोविड-19 वैक्सीन दान करेंl
world health organization india covid19 situation may be more dangerous by 2020
उधर ओलंपिक के आयोजन को रद्द करने की मांग के बीच जापान ने देश में आपातकाल की अवधि बढ़ा दी है
डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल ने कहा कि महामारी से मौतों की तादाद काफी तेजी से बढ़ी है l
जापान ने ओलंपिक के आयोजन के महज 10 हफ्तों पहले तीन और इलाकों में इमरजेंसी घोषित कर दी है,
जबकि 3 लाख 50 हजार से ज्यादा हस्ताक्षरों वाले एक कंपेन में आयोजन को रद्द करने की मांग की गई है।
टोक्यो और आसपास का इलाका तो मई के अंत तक आपातकाल के आदेश के तहत था,
अब हिरोशिमा, ओकायामा, उत्तरी होक्काईदो को भी इसके दायरे में लाया गया है, जहां ओलंपिक मैराथन का आयोजन होना है l
world health organization india covid19 situation may be more dangerous by 2020
WHO के डायरेक्टर जनरल ने स्वीकार किया है कि वैक्सीन की सप्लाई पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती है l
वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि बढ़ते मामलों के बीच जीवन और आजीविका दोनों बचाने पर जोर देना जरूरी है l
अब भारत में तो कोरोना की स्थिति विस्फोटक है ही, कई दूसरे देश में दूसरी लहर से ग्रस्त नजर आ रहे हैं l
WHO प्रमुख की तरफ से जोर देकर कहा गया है कि भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, वेतनाम,
कंबोडिया, थाइलैड और इजिप्ट में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं l
world health organization india covid19 situation may be more dangerous by 2020
भारत की कोरोना स्थिति की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 26 हजार 123 नए मामले सामने आए हैं,
वहीं 3,879 लोगों ने अपनी जान गवा दी है.आंकड़ो के लिहाज से देश में संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है l
पिछले कुछ दिनों से लगातार मामले कम होते दिख रहे हैं. लेकिन मौत का ग्राफ अभी भी चिंता में डालने वाला है l