
Happy-Propose-Day-quotes-2024-Hindi-Shayari-images-wishes-वैलेंटाइन वीक(Valentine Week 2024) 7 फरवरी 2024 रोज़ डे(Rose Day 2024)के साथ शुरू हो गया है। सात दिनों तक चलने वाले इस प्यार के पर्व का हर दिन,हर पल और लम्हा प्यार के नाम समर्पित होता है और बहुत खास होता है।
इश्क की कोई उम्र नहीं होती। यही कारण है कि वैलेंटाइन डे(Valentine’s Day 2024) का इंतजार हर उस दिल को रहता है जो या तो किसी के प्यार की चाहत रखता है या फिर किसी से बेइंतहा प्यार करता है।
ऐसे में फरवरी के महीने में आने वाला वैलेंटाइन डे बहुत खास होता है। इस विशेष दिन का सेलिब्रेशन वैलेंटाइन वीक(valentine day celebration) डेज के 7 दिनों के साथ शुरू हो जाता है और 14 फरवरी वैलेंटाइन डे(14 february valentine day) धूमधाम से मनाया जाता है।
पहला दिन जहां रोज़ डे होता है तो वहीं, वैलेंटाइन वीक में दूसरा दिन प्रपोज डे(Happy Propose Day)होता है। यानि इन दिनों चल रहे वैलेंटाइन वीक डेज(Valentine Week Days 2024 list) में आज,8 फरवरी गुरुवार को प्रपोज डे(Propose Day 2024) है।
कई लोग ऐसे होते है जो प्यार(Love)तो करते है लेकिन अपने लव-पार्टनर को दिल का हाल बताने से डरते है। डर होता कि कहीं न सुनने को नहीं मिल जाएं
या फिर सामने वाले को दिल की बात किस खास अंदाज में बताई जाएं ताकि उनका आपके प्यार का इज़हार उनके इकरार में तब्दील हो जाएं।
इसी मुश्किल को आसां बनाता है वैलेंटाइन डे लिस्ट(Valentine’s day list)का दूसरा दिन प्रपोज डे। जी हां, प्रपोज डे पर आप जिस किसी से भी प्यार करते है लेकिन इज़हार करने से डरते है उसे आराम से प्रपोज कर सकते है।
फिज़ाओं में प्यार और इश्क की रूमानियत तो पहले से ही है और ऐसे में प्रपोज डे(Propose Day)पर अपने लव वन्स को प्यारे से गिफ्ट के साथ कुछ बेहद रूमानी,प्यारभरे संदेश भेंजे।
आपकी सहूलियत के लिए आज प्रपोज डे 2024(Propose Day 2024)पर हम आपके दिल के जज़्बातों को बयां करते हुए ऐसे संदेश(Propose Day Wishes),जिन्हें पढ़कर आपका प्रियजन न केवल समझ जाएंगा कि आप उसे प्रपोज कर रहे है
बल्कि वो इतना खास महसूस करेगा कि आपके इज़हार पर उसके इकरार की मुहर लग ही जाएंगी और इस तरह इस वैलेंटाइन डे(Valentine’s Day)पर सच में आपको अपना वैलेंटाइन मिल चुका होगा।
तो चलिए देर किस बात की।
प्यार का इज़हार करने के लिए इश्क में डूबे प्रपोज डे कोट्स(Happy Propose Day quotes 2024 Hindi), इमेजेस(Propose day images), प्रपोज डे विशेज(Propose Day Wishes) और प्यारभरी हिंदी शायरी(Propose Day Love Hindi Shayari)भेजकर आप भी उस खास को स्पेशल फील कराएं और कह दें- हैप्पी प्रपोज डे 2024(Happy Propose Day 2024)
Happy-Propose-Day-quotes-2024-Hindi-Shayari-images-wishes:

प्यार के दो लफ़्ज क्या कहेंगे हाल-ए-दिल,
जब दिल का हर एक तार तेरा ही नाम गुनगुनाता हैं,
लेकिन आज किसी ने कहा हैं कि मुहूर्त अच्छा हैं,
इसलिए ये पैगाम आज मेरी मोहब्बत का इज़हार करता हैं !!
Happy Propose Day

मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे,
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे ।
Happy Propose Day

मैं जिंदगी तेरे बिन जीना नहीं चाहता हूं,
रब से कुछ और नहीं हमेशा के लिए तुझे मांगना चाहता हूं,
अभी कुछ और नहीं बस हैप्पी प्रपोज डे विश करना चाहता हूं
Happy Propose Day

आज मैं इज़हार करता हूं,
जान भी तुझ पर निसार करता हूं,
बेहिसाब बेशुमार करता हूं,
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं|
Happy Propose day

रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं!!
Love Happy Propose Day
Samaydhara Wishes you Happy Propose Day 2023!
समयधारा की ओर से प्रपोज़ डे की शुभकामनाएं!
Happy-Propose-Day-quotes-2024-Hindi-Shayari-images-wishes