breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीशायरी

Life Shayari – ये ना पूछँना ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है,

क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है.. जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है !

jindagi shayaris hindi life shayris sayari hi sayari love shayari in hindi

ये ना पूछँना
ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है
क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है
जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है !

चाहत शायरी – आप ही गौर करियें, अपनी हरकतों पर…

आप ही गौर करिये  
अपनी हरकतों पर.. 

अब हम कुछ कहेंगे तो  
शिक़ायत लगेगी आपको…

शायरी : टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता…

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले

ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता

लैला-मजनूं शायरी-कितना कठिन सफर है, मोहब्बत के इस देश में…

कितना कठिन सफर है 
मोहब्बत के इस देश में
भटके बहुत आशिक थे
यहाँ चाहत के परिवेश में 
मजनूं की तकलीफ समझ सका
न कहीं कोई भी कभी 
लैला तड़पती रह गई

मोहब्बत शायरी : जो ढल जाये वो शाम होती है…

जो ढल जाये वो शाम होती है
जो ख़त्म हो जाये वो ज़िन्दगी होती है…

जो मिल जाये वो मौत होती है
और जोनमिले वो मोहब्बत होती है…

बेहतरीन खुबसूरत प्यार भरी आशिकों की 55 जबर्दस्त शायरीयों का मेला

शायरी – हसरतें कुछ और हैं…वक़्त की इल्तजा कुछ और है…

सरतें कुछ और हैं…

वक़्त की इल्तजा कुछ और है

कौन जी सका है…

ज़िन्दगी अपने मुताबिक़

दिल चाहता कुछ और है होता कुछ और है

शायरी : अपनी जिंदगी में भी लिखे है, कुछ ऐसे ही किस्से

अपनी जिंदगी में भी लिखे है

कुछ ऐसे ही किस्से

किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया 

किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बना लिया 

jindagi shayaris hindi life shayris sayari hi sayari love shayari in hindi

Friendship Day पर भेजें ये dosti shayari friendship-images और कहें Happy Friendship Day

Friendship Day पर भेजें ये dosti shayari, friendship-images और कहें Happy Friendship Day

Friendship-Dosti पर सोशल मीडिया में वायरल बेहतरीन 45 शायरियां

कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको…!

जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे
वो नफरत भी ना कर सके…!!

बेहतरीन खुबसूरत प्यार भरी आशिकों की 55 जबर्दस्त शायरीयों का मेला

मोहब्बत  उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है….!!
कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है
मोहब्बत शायद उनकी ही होती है

जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है..

Friendship-Dosti पर सोशल मीडिया में वायरल बेहतरीन 45 शायरियां

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button