breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीशायरी
Trending

शायरी : जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है, जो खुद-आखरी सफर के लिए भी, औरों का मोहताज़ है.

बंजर नहीं हूं मैं.... मुझमें बहुत सी नमी है......! दर्द बयां नही करता.... बस इतनी सी कमी है.....!!!

life shayaris zindagi shayri india ki shayari

 जाने कौन सी शौहरत पर

आदमी को नाज़ है….

जो खुद, आखरी सफर के लिए भी

औरों का मोहताज़ है.

बंजर नहीं हूं मैं….

मुझमें बहुत सी नमी है……!

दर्द बयां नही करता….

बस इतनी सी कमी है…..!!!!

 अहमियत     
*उनकी ज्यादा होती है…

अहम   
*जिनमें कम होते हैं.!…

 जिंदगी मुझको “सा रे ग म”

सुना कर गुदगुदाती रही..

मैं कम्बख़्त उसको “सारे गम”

समझ कर कोसता रहा…!!

 रब ने न जाने कितनों की

तकदीर संवारी है,

काश आज वो मुस्कुरा के कह दे,

आज मेरी  बारी है..!

यह शायरियां भी पढ़े :

आरजू शायरी : तेरी आरजू ने कुछ यू दीवाना किया, ख्वाब की जूस्तजु ने खुद से बेगाना किया..

बारिश शायरी : बादलों के दरमिया साजिश होने लगी…कल उसने मिलने का वादा किया था…

इश्क शायरी : इश्क़ जब इबादत बन जाता है तो खुदा खुद हमारे इश्क़ की

Life Shayari : हवाओं की भी अपनी…अजब सियासतें हैं साहब,

कोरोना शायरी : दूरियाँ तो पहले ही आ चुकी थी ज़माने में…..

मुस्कान शायरी : हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं, साहब…!

जिंदगी शायरी : तलाश ज़िन्दगी की थी, दूर तक निकल पड़े ….

( इनपुट सोशल मीडिया से )

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button