breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड 600 अरब डॉलर के पार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वीकली डेटा के अनुसार, फॉरेन करेंसी असेट्स (FCA) में बढ़ोतरी के कारण, रिपोर्टिंग  वीक में रिजर्व बढ़कर रिकॉर्ड $605.008 बिलियन हो गया

foreign exchange reserves at record high crossed 600 billion mark 

नई दिल्ली (समयधारा) : भारत में विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड हाई पर चला गया है l यह पहली बार 600 अरब डॉलर को पार कर गया l 

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves ) चार जून को हफ्ते के आखिर में 6.842 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के बाद

पहली बार 600 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के आंकड़ों से शुक्रवार को ये जानकारी मिली।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वीकली डेटा के अनुसार, फॉरेन करेंसी असेट्स (FCA) में बढ़ोतरी के कारण,

रिपोर्टिंग  वीक में रिजर्व बढ़कर रिकॉर्ड $605.008 बिलियन हो गया। FCA ऑवरऑल रिजर्व का एक प्रमुख कॉम्पोनेंट है।

28 मई, 2021 को समाप्त पिछले हफ्ते में, रिजर्व 5.271 अरब डॉलर बढ़कर 598.165 अरब डॉलर हो गया था।

आंकड़ों से पता चलता है कि रिपोर्टिंग वीक में FCA 7.362 अरब डॉलर बढ़कर 560.890 अरब डॉलर हो गया।

foreign exchange reserves at record high crossed 600 billion mark 

वहीं दूसरी तरफ सोने का भंडार (Gold Reserve) 502 मिलियन डॉलर घटकर 37.604 बिलियन डॉलर हो गया।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDRs) $1 मिलियन घटकर $1.513 बिलियन हो गया।

IMF के साथ देश की रिजर्व पॉजिशन भी रिपोर्टिंग वीक में 1.6 करोड़ डॉलर से घटकर 5 अरब डॉलर रह गई, जैसा कि आंकड़ों से पता चलता है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button