breaking_newsअन्य ताजा खबरेंशायरी
Trending

शायरी – तेरी मर्जी से ढल जाऊं… हर बार ये मुमकिन नहीं,

मेरा भी वजूद है, मैं कोई आइना नहीं...

marzi shayri love sayari shayaris in hindi

तेरी मर्जी से ढल जाऊं
हर बार ये मुमकिन नहीं

मेरा भी वजूद है,
मैं कोई आइना नहीं…

ज़िन्दगी में….!

ज़िन्दगी ढूँढना ही…!!

ज़िन्दगी है….!!!

शायरी – भूलभुलैया सी हैं, तेरी दिल की राहें..!

भूलभुलैया सी हैं   
तेरी दिल की राहें..!

पहुँचना मुश्किल,   
लौटना नामुमकिन..!

मोहब्बत शायरी : कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको…!

कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको…!

जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे
वो नफरत भी ना कर सके….!!

 

मोहब्बत  उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है….!!
कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है,
मोहब्बत शायद उनकी ही होती है,

जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है..

वफ़ा-बेवफा शायरी : था जिनकी वफा पर नाज़ हमे, हमराज बदलते देखे हैं…

था जिनकी वफा पर नाज़ हमे,

हमराज बदलते देखे हैं …

हालात बदलते ही सबके,

अंदाज बदलते देखे हैं …!!

marzi shayri love sayari shayaris in hindi

दिलवालों की शायरी : पल कितने भी गुजार लूँ तेरी पनाहों में…पर,हर साँस यही कहती हैं..कि दिल अभी भरा नहीं…

शाॅपिंग में मशगूल बीवी का
सब्र से साथ देना भी

मुहब्बत है गालिब ,

ज़रूरी नहीं हर कोई
ताज महल बनवाता फिरे ..

यह शायरिया भी पढ़े : 
कोरोना वायरस शायरी : कहीं यादों का मुकाबला हो तो बताना….जनाब 
कोरोना शायरी : घर गुलज़ार, सूने शहर, बस्ती बस्ती में कैद… 
कोरोना शायरी : अर्ज़ किया है हर चमकती चीज सोना नहीं होती…

शायरी : जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है, जो खुद-आखरी सफर के लिए भी, औरों का मोहताज़ है.

कोरोना शायरी : बड़े दौर गुजरे हैं जिंदगी के… यह दौर भी गुजर जायेगा
Corona Shayari : शिकायतें तो बहोत थी ज़िन्दगी से मगर।। 
corona शायरी : मर तो जाना है वैसे भी एक दिन,तुम मिल जाते तो जी लेते जरा 
कोरोना शायरी : मेरा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो

Love शायरी : खामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाब,अब कैसे कहे की मेरी उनसे बाते नही होती

 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button