breaking_newsअन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

Karwa Chauth 2021:इस करवा चौथ बन रहा है दुर्लभ संयोग,जानें डेट,पूजा का शुभ मुहूर्त,चांद निकलने का समय

आधुनिक युग में करवाचौथ को लेकर भी मान्यताएं अब बदली है। अब करवा चौथ केवल पत्नियां ही नहीं रखती बल्कि पति भी अपनी जीवनसंगिनी की लंबी उम्र के लिए रखते है।

karwa-chauth-2021-date-kab-hai-karwa-chauth-vrat-puja-shubh-muhurat

नई दिल्‍ली:हिंदू धर्म में सुहागिनों के लिए यूं तो अनेकों व्रत है,लेकिन करवाचौथ व्रत(karwa-chauth-vrat) विशेष रूप से ऐसा त्यौहार है जिसे सभी सुहागिनें अपनी पति की दीर्घायु के लिए खुशी-खुशी रखती है।

आधुनिक युग में करवाचौथ(Karwa Chauth) को लेकर भी मान्यताएं अब बदली है। अब करवा चौथ केवल पत्नियां ही नहीं रखती बल्कि पति भी अपनी जीवनसंगिनी की लंबी उम्र के लिए रखते है।

इतना ही नहीं, कई कुंवारी कन्याएं भी मनवांछित वर पाने के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है।

दशहरा के बाद से ही महिलाएं करवा चौथ की तैयारियों में जुट जाती है। चूंकि इस दिन महिलाएं पति के सोलह श्रृंगार करती है और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति का मुख देखकर अपना व्रत तोड़ती है।

करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है और इस वर्ष करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) का बहुत ही दुर्लभ संयोग के साथ आ रहा है।

karwa-chauth-2021-date-kab-hai-karwa-chauth-vrat-puja-shubh-muhurat

 

 

चलिए बताते है कब है करवा चौथ और क्या है दुर्लभ संयोग-karwa-chauth-2021-date-kab-hai

करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) व्रत इस साल 24 अक्टूबर 2021 को है। इसके साथ ही रविवार को करवा चौथ पड़ने से बहुत ही दुर्लभ संयोग बन रहा है जोकि व्रतियों की सर्वमनोकामना पूर्ति करेगा।

इस वर्ष करवा चौथ रविवार (Sunday) के दिन पड़ रहा है। ऐसा होना बहुत शुभ होता है। रविवार का दिन सूर्य देव (Surya Dev) को समर्पित है, जो कि सेहत और लंबी उम्र देते हैं।

रविवार को करवा चौथ होने से सूर्य देव महिलाओं की मनोकामना पूरी करते हुए उन्‍हें और उनके पति को लंबी आयु का आशीर्वाद देते हैं।

इसलिए इस वर्ष महिलाओं को करवा चौथ के दिन सूर्य देव से भी अपने पति की लंबी और स्वस्थ जिंदगी का आशीर्वाद मांगना चाहिए।

karwa-chauth-2021-date-kab-hai-karwa-chauth-vrat-puja-shubh-muhurat

Karwa Chauth Special: शहनाज हुसैन के इन टिप्स से इस करवाचौथ पाएं दुल्हन सा निखार

करवा चौथ व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय समय-karwa-chauth-vrat-puja-shubh-muhurat-chand-nikalne-ka-samay

 

इस वर्ष रोहिणी नक्षत्र में चांद निकलेगा और पूजा की जाएगी।

करवा चौथ सरगी का समय सुबह 3 बजकर 2 मिनट.

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ: 24 अक्टूबर तड़के 3 बजकर 2 मिनट से
चतुर्थी तिथि समाप्त: 25 अक्टूबर सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक

करवा चौथ की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर 2021 को शाम 06:55 से लेकर 08:51 तक रहेगा।

चन्द्रोदय समय: रात 08 बजकर 11 मिनट पर होगा।

आपको बता दें कि करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth 2021) रख रही महिलाओं और लड़कियों को शुभ मुहूर्त में ही पूजा करना चाहिए।

karwa-chauth-2021-date-kab-hai-karwa-chauth-vrat-puja-shubh-muhurat

Ahoi Ashtami 2021:जानें कब है अहोई अष्टमी व्रत,क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त,विधि

 

करवा चौथ पूजा विधि-karwa-chauth-2021-puja-vidhi

-सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें।

-इसके बाद सरगी के रूप में मिला हुआ भोजन करें, पानी पीएं और गणेश जी की पूजा करके निर्जला व्रत का संकल्प लें।

-इसके बाद शाम तक न तो कुछ खाना और नाहीं पीना है।

-पूजा के लिए शाम के समय एक चौकी पर करवा मां की मूर्ति या कैलेंडर और मिट्टी की वेदी पर सभी देवताओं की स्‍थापना करके करवा रख लें।

-इसके लिए चांद निकलने से कम से कम एक घंटा पहले ही पूजा शुरू कर दें।

-वहीं पूजा की थाली में दीपक, रोली, सिंदूर,धूप आदि रख लें।

-पूजा करने के बाद करवा चौथ व्रत की कथा सुनें।

-चांद निकलने पर उसे अर्ध्‍य दें। पति का मुंह छलनी से देखें और उनके हाथ से पानी पीकर व्रत खोलें।

इस वर्ष करवा चौथ का चंद्रमा (Karwa Chauth 2021chand-nikalne-ka-samay) रोहिणी नक्षत्र में उदित होगा। चंद्रमा रात को 08:11 पर निकलेगा।

 

karwa-chauth-2021-date-kab-hai-karwa-chauth-vrat-puja-shubh-muhurat

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button