breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशराज्यों की खबरें
Trending

Jammu-Kashmir: थम नहीं रहा गैर कश्मीरियों का खून बहाने का सिलसिला,आतंकियों ने की दो और बिहारी मजदूरों की हत्या

आपको बता दें कि इस महीने कश्मीर घाटी में  ग्यारहवीं गैर कश्मीरियों की हत्या हो चुकी है।जहां शनिवार को आतंकियों ने एक बिहार निवासी गोलगप्पा विक्रेता और एक यूपी निवासी कार्पेंटर को गोलियों से भून दिया था

Jammu-Kashmir-Terrorists-killed-two-more-non-local-labourers-residents of-Bihar

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir)में गैर कश्मीरियों का खून बहाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।

रविवार को आतंकवादियों ने कश्मीर के कुलगाम में दूसरे दिन भी दो गैर कश्मीरियों की गोली मारकर हत्या कर दी।

यह दोनों बिहार निवासी थे और पेशे से मजदूर थे। तीसरा शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया(Terrorists-killed-two-more-non-local-labourers-residents of-Bihar)है।

इससे पहले शनिवार को भी आतंकवादियों ने एक बिहार और एक यूपी निवासी की हत्या कर दी थी।

अब आज लगातार दूसरे दिन भी आतंकियों ने दो और बिहार निवासी मजदूरों को मार डाला(Jammu-Kashmir-Terrorists-killed-two-more-non-local-labourers-residents of-Bihar)है।

आपको बता दें कि इस महीने कश्मीर घाटी में ग्यारहवीं गैर कश्मीरियों की हत्या हो चुकी है।

Jammu-Kashmir:फिर से कश्मीरी पंडितों की आस्था पर चोट,भार्गशिका मंदिर में तोड़फोड़,पवित्र चिन्ह को लगाई आग

जहां शनिवार को आतंकियों ने एक बिहार निवासी गोलगप्पा विक्रेता और एक यूपी निवासी कार्पेंटर को गोलियों से भून दिया था,

तो वहीं रविवार को भी आतंकवादियों ने टारगेट किलिंग के तहत दो और बिहार निवासी मजदूरों की हत्या कर दी और तीसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल(Jammu-Kashmir-Terrorists-killed-two-more-non-local-labourers-residents of-Bihar)है।

रविवार को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में वनपोह में बिहार के मजदूरों पर घर मे घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की।

इनमें से दो की मौत मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

मारे गए दो बिहार के लोगो की पहचान राजा ऋषिदेव और जोगिन्द्र ऋषिदेव के तौर पर की गई है।वहीं घायल आदमी की पहचान चुनचुन ऋषिदेव के तौर पर हुई है।

Twitter ने भारत के गलत नक्शे को हटाया लेकिन केस दर्ज,ट्रेंड हुआ #TwitterBan

आतंकियों के गोलाबारी की खबर मिलते ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए. हमलावर आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान छेड़ा है।

शनिवार को भी आतंकियों ने बिहार के अरबिंद कुमार और एक यूपी के सगीर अहमद की हत्या कर दी थी।

गोलगप्‍पा विक्रेता अरबिंद कुमार साह को श्रीनगर में पॉइंट-ब्लैंक रेंज में गोली मार दी गई थी।

पुलिस ने कहा कि कारपेंटर सगीर अहमद की पुलवामा(Pulwama)में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

दो दिनों में चार गैर कश्मीरियों की हत्या के बाद कश्मीर में काम के लिए आने वाले मजदूरों में अब अपने घरों को लौटने की भगदड़ मची हुई है।

BSF पर सियासत,केंद्र ने पंजाब-बंगाल में BSF की पावर बढ़ाई,गुजरात में घटाई,समझें खेल

सब डरे हुए हैं। सहमे हुए हैं कि पता नहीं आगे क्या होगा।

खासकर टारगेट किलिंग से कश्मीर में बाहरी लोग घबराये हुए हैं। आम लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

गैर कश्मीरियों पर हाल के दिनों में आतंकवादियों ने सबसे ज्यादा हमले किए है और कई जवानों को भी शहीद कर दिया है।

Jammu-Kashmir-Terrorists-killed-two-more-non-local-labourers-residents of-Bihar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button