
last Surya grahan 2020 date and time-astrological effect
नई दिल्ली:इस वर्ष का आखिरी सूर्यग्रहण सोमवती अमावस्या(Somvati Amavasya 2020) को पड़ने जा रहा है।
जी हां, 14 दिसंबर 2020 को इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya grahan 2020 date)लगने जा रहा है।
लेकिन इस ग्रहण में सूतक काल(Sutak Kaal) मान्य नहीं होगा,चूंकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा।
सूर्य ग्रहण 2020 का समय – last Surya grahan 2020 date and time
जैसाकि हम आपको पहले ही बता चुके है कि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा क्योंकि यह तब लगेगा जब भारत में सूर्यास्त हो चुका होगा।
14 दिसंबर, सोमवार का यह आखिरी सूर्य ग्रहण(When last surya grahan) वहां दिखेगा जहां इस दौरान सूर्य उदय हो रहा होगा।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण शाम 7 बजकर 3 मिनट से शुरू होकर रात 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। इस तरह इस ग्रहण की अवधि तकरीबन पांच घंटे की रहेगी।
इस वर्ष सूर्यग्रहण सोमवती अमावस्या को पड़ने से गुरु चंडाल योग बन रहा है।
इसलिए साल का यह आखिरी सूर्यग्रहण(solar eclipse)कुछ राशियों पर काफी गहरा प्रभाव डालने वाला है।
दरअसल, मार्गशर्ष और अगहन मास की सोमवती अमावस्या होने के कारण इस ग्रहण का महत्व औऱ भी बढ़ गया है।
यह पूर्ण सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में लगेगा।
इसलिए ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यह सूर्यग्रहण विभिन्न राशियों को भी प्रभावित करेगा।
तो चलिए बताते है कि इस साल के आखिरी सूर्य ग्रहण का विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है:
last Surya grahan 2020 date and time-astrological effect:
मेष राशि- मेष राशि के जातकों को इस दिन आर्थिक लेन-देन को सावधानी पूर्वक करना होगा। सूर्य ग्रहण के प्रभावास्वरुप ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
वृष राशि- इस राशि के जातकों को सूर्यग्रहण वाले दिन घर में अच्छा वातावरण बनाकर रखना होगा। हालांकि स्वास्थ्य के प्रति सचेत भी रहना होगा।
मिथुन राशि- इस राशि के लोग इस दिन अपने जीवनसाथी को सम्मान दें और समझदारी से काम लें। आय को लेकर समय प्रतिकूल है।
कर्क राशि- इस राशि के जातकों को प्रत्येक काम कार्य सोचकर और समझकर करना है। आपकी आय के साधन कम हो सकते हैं।
सिंह राशि- इनके लिए यह सूर्यग्रहण अच्छा प्रभाव नहीं ला रहा है। आर्थिक स्थिति को लेकर आपको सचेत रहना होगा।
कन्या राशि- इस राशि के लोगों को लगन से काम करना होगा। परिवार में अच्छा वातावरण बनाए रखें।
तुला राशि- इस राशि के लोगों को आर्थिक और सामाजिक जीवन में परेशानी हो सकती है।
वृश्चिक राशि- इस राशि के जातक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दूसरों के साथ अच्छे से पेश आएं।
धनु राशि- इस राशि के जातक आर्थिक रूप से परेशान रह सकते हैं। इतना ही नहीं, आपको पैसे के लेनदेन में ध्यान रखना होगा।
मकर राशि- इस राशि के लोगों को मानसिक और शारीरिक सेहत को लेकर ध्यान रखना होगा।
कुंभ राशि- इन्हें आर्थिक स्थिति को आपको संभालना होगा।
मीन राशि- इस राशि के लोगों को अपनी नौकरी में खास ध्यान देना होगा।
last Surya grahan 2020 date and time-astrological effect