breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

पितृ पक्ष 2021: दूर होगा पितृ दोष, जो श्राद्ध में करेंगे इनका दान, होगा महादान बनेगें धनवान

अपने घर पर आये सारे संकटों को दूर करने और तरक्की के लिए श्राद्ध में करें इन 5 वस्तुओं में से कुछ भी दान.

pitru paksha 2021 things donate in shradh to remove pitra dosha

Pitru Paksha 2021 श्राद्ध पक्ष 20 सितंबर यानी आज से शुरू होगा l  

कई लोगों अपने अपने पूर्वजों की तिथि के अनुसार दान कर्म करेंगे या करने की सोच रहें होंगे l

पितृपक्ष के दौरान पितृ पक्ष के 16 दिनों में श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान आदि कर्म कर पितरों को प्रसन्न किया जाता हैl

मंगल’ ग्रह कर रहा है ‘अमंगल’..? तो आजमायें यह अचूक उपाय

‘मंगल’ ग्रह कर रहा है ‘अमंगल’..? तो आजमायें यह अचूक उपाय

इस वर्ष पितृपक्ष की श्राद्ध तिथि का आरंभ 20 सितंबर(pitru paksha 2021 date),दिन सोमवार से हो रहा है…

और इनका अंत अश्विन माह की अमावस्या को अर्थात 6 अक्टूबर,दिन बुधवार को होगा। पितृ पक्ष में दान का भी बहुत महत्व है,

मान्यता है की दान से पितरों की आत्मा को संतृष्टि मिलती है और पितृ दोष भी खत्म होता हैl

Pitru Paksha 2021:जानें कब से शुरू हो रहे है पितृ पक्ष?क्या है श्राद्ध की प्रमुख तिथियां

धार्मिक मान्यता के अनुसार पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध में दानपुण्य किया जाना चाहिए l

शास्त्रों में पितृ पक्ष में चीजों का दान अवश्य करना चाहिएl धर्म ग्रंथों में श्राद्ध में दान की गई वस्तु से मिलने वाले फलों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया हैl

pitru paksha 2021 things donate in shradh to remove pitra dosha

इस साल पितृपक्ष का समापन 16 अक्टूबर,दिन बुधवार को होगा। अंतिम श्राद्ध यानी अमवस्या श्राद्ध 6 अक्टूबर  को किया जाएगाl 

शुक्र ग्रह है भोग-विलास व सम्पन्नता का कारण ऐसे करो प्रसन्न

शुक्र ग्रह है भोग-विलास व सम्पन्नता का कारण ऐसे करो प्रसन्न

पितृपक्ष में इन 5 वस्तुओं का दान सबसे पुण्यकारी माना गया है l  

काला तिल

काला तिल का दान श्राद्ध में करें ऐसी मान्यता है की ऐसा करने से पितरों के तर्पण के निमित्त किसी भी चीज का दान करते समय काले तिल को लेकर दान करेंl

गुरु ग्रह को करों प्रसन्न, रहो धन-धान्य से संपन्न

गुरु ग्रह को करों प्रसन्न, रहो धन-धान्य से संपन्न

ये कहा जाता है की अगर इस दौरान अन्य वस्तुओं का दन न भी कर पाएं तो काले तिल का दान अवश्य करेंl दान की दृष्टि से काले तिलों का दान संकट, विपदाओं से रक्षा करता हैl

चांदी

चांदी धातु से निर्मित किसी भी वस्तु का दान अवश्य करना चाहिए, ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है

और साथ ही आशीर्वाद प्राप्त होता हैl चांदी देने से संबंध चंद्र ग्रह से है इसलिए श्राद्ध में चांदी,चावल,दूध से पितर को खुश करेंl

वस्त्र

श्राद्ध कर्म में वस्त्रों का दान करना चाहिए, मान्यताएं हैं कि जो व्यक्ति श्राद्ध करता है तो ऐसे में धोती,दुपट्टे का दान करेंl ऐसे में वो वंशजों से वस्त्र की भी कामना आदि करते हैंl

pitru paksha 2021 things donate in shradh to remove pitra dosha

Monday Thoughts : इंसान में इंसान वाली खूबियाँ ही तलाशा करों भगवान वाली नहीं 

गुड़ औऱ नमक

श्राद्ध के समय गुड़ और नमक का दान जरुर करें इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है,

और आपको उनका आर्शीर्वाद से आपके घर में सुख शांति का वातावरण बना रहता हैl

ऐसा करने से गृह क्लेश भी दूर है, ऐसे में श्राद्ध में इन चीजों का दान करेंl

गणपति विसर्जन जोक्स : पति-काश मैं गणपति होता, तुम मेरी रोज पुजा करती

जूते चप्पल का दान

पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए आप जूते चप्पलों का दन करें, ऐसा कपने से आपके पूर्वज खुश होते हैंl

मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से घर में सुख शांति और खुशहाली आती है और पितरों की आत्मा को शांति मिलती हैl

pitru paksha 2021 things donate in shradh to remove pitra dosha

जानें नवरात्रि से पहले बंपर कमाई कराने वाले शेयर्स

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button