10 जनवरी राशिफल – जानिए कैसा होगा आज आपका दिन
Horoscope 10th January 2023 - आज से आपके सभी दुःख का अंत होना शुरू हो जाएगा l कभी-कभी जाने-अनजाने ही सही आपकी किस्मत आपका साथ दे देती है l
Check your Future Get Your Daily Horoscope Forecast 10th-january-2023 starsigns-zodiacsigns
10 जनवरी 2023 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, मंगलवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज आपका दिन काफी अच्छा जाएगा l अधिकतर समय मौज मस्ती में बीतेगा l मोबाइल दोस्त यार आदि आज ज्यादातर आपके साथ रहेंगे l आज आपका मैन प्रफुल्लित रहेगा l अपने दोस्त से मदद की अपेक्षा होगी l माँ बाप का ध्यान रखें l आपके सभी कष्ट हर देंगे l माँ बाप की सेवा से कोई उत्तम सेवा नहीं l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज से आपकी परेशानियों का समय बढ़ने वाला है l आपके निकट संबंधी अचानक अपना स्वभाव बदलेंगे l इन सब से राहत चाहते है तो अपना अधिकतर समय इनसे दूर रहने में निकाले और अपने काम से काम रखें l सुबह-सुबह पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं l आपका मंगल होगा l
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
कहते है की अंत भला तो सब भला l उसी तरह सुबह-सुबह जो काम नहीं हो रहे थे,शाम होत-होते वह सारे काम पूरे हो जायेंगे l आपके लिए आज का दिन मिला जुला है l आपकी सभी इच्छाओं को आज कुछ समय के लिए आगे धकेलना ही ठीक है l आपसे आपके घरवालों की इच्छाओं का बोझ होगा l शांत रहे सब अच्छा होगा l आपका मंगल हो l
Check your Future Get Your Daily Horoscope Forecast 10th-january-2023 starsigns-zodiacsigns
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज आपका दिन पहले के दिनों के मुकाबले काफी अच्छा होगा l आज आपकी प्रियतम या जो आप से प्रेम करते है वो आपके लिए कुछ उपहार लेकर आयेंगे l थोडा सा समय निकालकर गणेशजी का ध्यान करें,आपका मंगल होगा l नौकरी के चाहत या नौकरी के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के लिए दिन काफी अच्छा है l आज सफलता कदम चूमेंगी l
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज से आपके सभी दुःख का अंत होना शुरू हो जाएगा l कभी-कभी जाने-अनजाने ही सही आपकी किस्मत आपका साथ दे देती है l जिससे आपका बुरा होने से पहले ही आपका सब अच्छा हो जाता है l दोस्तों अपने से बड़े व्यक्ति का सम्मान करो और अपने से छोटो को प्यार दो l जो दोगें वही मिलेगा l
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
नए कार्य के प्रारंभ के लिए आज का दिन शुभ है। दिनभर चित्त की प्रसन्नता बनी रहेगी। भाई-बंधुओं के साथ घरेलू विषयों पर आवश्यक चर्चा करेंगे। आर्थिक लाभ तथा भाग्यवृद्घि के योग हैं। छोटे प्रवास का आयोजन हो सकता है।
Check your Future Get Your Daily Horoscope Forecast 10th-january-2023 starsigns-zodiacsigns
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज आपका मन दुविधा में फंसा रहेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। पारिवारिक वातावरण क्लेशपूर्ण रह सकता है। निर्धारित कार्यों को पूर्ण न कर पाने से मन में हताशा बनी रहेगी। किसी महत्वपूर्ण निर्णय को आज न लेने की गणेशजी सलाह देते हैं।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज शारीरिक और मानसिक रूप से परेशानी महसूस कर सकते हैं। परिजनों के साथ कलह मनमुटाव होने की आशंका है। धन के लेनदेन या पूंजी निवेश करते समय ध्यान रखिएगा। अदालती कार्यवाही में संभलकर चलिएगा।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज आकस्मिक धनलाभ की संभावना अधिक है ऐसा गणेशजी कहते हैं। संतान के विषय में शुभ समाचार प्राप्त होंगे। बचपन के या पुराने मित्रों के साथ भेंट होने से आनंद छाया रहेगा। नए मित्रों से भी संपर्क हो पाएगा।
Check your Future Get Your Daily Horoscope Forecast 10th-january-2023 starsigns-zodiacsigns
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। झूठ बोलने से बचें, क्योंकि यह आपके प्रेम-संबंध को बिगाड़ सकता है। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है। दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
Check your Future Get Your Daily Horoscope Forecast 10th-january-2023 starsigns-zodiacsigns
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)