breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

CWG 2022-IndvsPak Highlights:भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया,भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गाढ़े जीत के झंडे

स्मृति ने 42 गेंदों पर 8  चौकों और 3 छक्कों से बिना आउट हुए 63 रन बनाए, तो शफाली ने 16 रन बनाए थे। उनके बाद एस. मेघना ने 14 रन का योगदान दिया। इसे भारत को जल्द ही लक्ष्य मिल गया।

CWG 2022-IndvsPak-Highlights-Indian-women-cricket-team-beats-Pakistan-women-by-8-wickets

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का शानदार प्रदर्शन(Commonwealth Games 2022) जारी है इसी कड़ी में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने कट्टर प्रतिस्पर्धी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त दे(Indian-women-cricket-team-beats-Pakistan-women-by-8-wicket) दी।

कॉमनवेल्थ गेम्स में हुए भारत बनाम पाकिस्तान(India vs Pakistan)के मैच(Commonwealth Games Women’s Cricket Competition 2022) में भारत को विजय के लिए 18 ओवर्स में 100 रनों का लक्ष्य मिला था और तब भारत की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर भारत को एक आसान जीत का दीदार करा(CWG 2022-IndvsPak-Highlights-Indian-women-cricket-team-beats-Pakistan-women-by-8-wickets) दिया।

स्मृति ने 42 गेंदों पर 8  चौकों और 3 छक्कों से बिना आउट हुए 63 रन बनाए, तो शफाली ने 16 रन बनाए थे। उनके बाद एस. मेघना ने 14 रन का योगदान दिया। इसे भारत को जल्द ही लक्ष्य मिल गया।

इससे पहले पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रनों पर सिमट गयी। बारिश के कारण मैच 18-18 ओवरों का तय हुआ था। 

CWG 2022 – दूसरें दिन आये भारत की झोली में 1 गोल्ड मैडल सहित 4 पदक

पाकिस्तान(Pakistan)की शुरुआत ही खराब रही थी, जब मेघना सिंह ने दूसरे ही ओवर में इरम जावेद को बिना खाता खोले ही चलता कर दिया, लेकिन यहां से विकेटकीपर मुनीबा (32) और बिस्माह (17)स्कोर को 50 रन तक ले गयीं, लेकिन यहीं से स्नेह राणा ने फेंके पारी के नौवें ओवर में दनों को चलता किया, तो यहां से पाकिस्तानी की पारी बिखरती ही(CWG 2022-IndvsPak-Highlights-Indian-women-cricket-team-beats-Pakistan-women-by-8-wickets)गयी।

भारतीय(India)फील्डिंग का दम भी देखने को मिला और पाकिस्तान की तीन बल्लेबाज रन आउट हुईं।

पारी के आखिरी 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राधा यादव ने कायनात को बोल्ड किया और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम कोटे के पूरे ओवरों में सौ का भी आंकड़ा नहीं छू सकी। राणा और राधा ने दो-दो विकेट लिए।

पाकिस्तान ने  टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण ओवरों में दो ओवर की कटौती हुई है और अब यह मुकाबला 18-18 ओवर का खेला गया।

CWG 2022-IndvsPak-Highlights-Indian-women-cricket-team-beats-Pakistan-women-by-8-wickets

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मैच में खेल रहीं दोनों की वास्तिक XI इस प्रकार हैै:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, एस। मेघना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेनुका सिह

पाकिस्तान: बिस्माह मरूफ (कप्तान), इरम जावेद, मुनीबा अली, ओमैना सोहैल, आलिया रियाज, आएशा नसीम, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, दियाना बैग, अनम अमीन

इससे पहले बारिश के कारण इस मुकाबले में टॉस में देर हुयी।भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है। 

 

Highlights INDvsNZ : खिताब की प्रबल दावेदार भारत WorldCup से बाहर

 

 

CWG 2022-IndvsPak-Highlights-Indian-women-cricket-team-beats-Pakistan-women-by-8-wickets

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button