breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Highlights 1st T20 SAvsIND-इतिहास बनाने से चुका भारत,अफ्रीका ने 7 विकेट से हराया

पहले टी-20 में भारत के 211 रनों के बड़े स्कोर को आसान बनाया डेविड मिलर (नाबाद 64) और रासी वान डर डुसें (नाबाद 75) ने

Highlights 1st T20i RSAvsIND southafrica beat india by 7 wickets 

नयी दिल्ली (समयधारा) : साउथ अफ्रीका के सामने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने मजबूत स्कोर तो बनाया l

पर वह इसका बचाव नहीं कर सकी और ख़राब गेंदबाजी के चलते भारत ने यह मैच 7 विकेटों से गंवा दिया l 

अगर भारत यह मैच जीत जाता तो एक नया इतिहास बना देता l पर होनी को तो कुछ और ही मंजूर था l 

भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनायें l

पर डेविड मिलर (नाबाद 64) और रासी वान डर डुसें (नाबाद 75) की बेहतरीन विस्फोटक पारी ने मैच का नक्शा ही पलट दिया l 

Friday Thought – दिल अच्छा रखो, कर्म अच्छा रखो, आगे प्रभु की इच्छा…

उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया l 5 मैचों की सीरीज में अब अफ्रीका 1-0 से आगे है l 

सबसे पहले भारत ने आज ईशान किशन के 48 गेंद में 76 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर चार विकेट पर 211 रन बनाए थे।

Highlights 1st T20i RSAvsIND southafrica beat india by 7 wickets 

आईपीएल में मुंबई इंडियंस द्वारा 15 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदे गए ईशान बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके थे,

लेकिन उन्होंने आज भारत को शानदार शुरूआत दी, उनका साथ निभाया रूतुराज गायकवाड़ ने जो खुद भी आईपीएल में फ्लॉप रहे थे।

WhatsApp पर भेजे गए गलत मैसेज को अब कर सकेंगे एडिट,आ रहा ये फीचर

ईशान ने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के जड़े। श्रेयस अय्यर ने 36 और केएल राहुल के चोटिल होने के कारण पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने 29 रन बनाए।

श्रृंखला का दूसरा मैच 12 जून को कटक में खेला जाएगा। यह साउथ अफ्रीका की भारत पर लगातार छठी इंटरनेशनल जीत भी है।

इससे पहले टीम इंडिया दो टेस्ट मैच और तीन वनडे हार चुकी है। Highlights 1st T20i RSAvsIND southafrica beat india by 7 wickets

भारतीय टीम के पास टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाने का मौका था, लेकिन टीम इंडिया यह रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई।

अभी तक भारतीय टीम सबसे ज्यादा लगातार 12 मैच जीतकर लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर थी।

रेपो रेट बढ़ने से बाजार में उथल-पथल, उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट का रुख

अफगानिस्तान और रोमानिया को भी लगातार 12-12 मैचों में जीत मिली थी। भारत के पास इन्हें पीछे छोड़ने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस के लिए 449 रन बनाने वाले मिलर ने 31 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 64 और वान डर डुसें ने 46 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 75 रन बनाए।

दोनों ने चौथे विकेट के लिए 131 रन जोड़कर मैच भारत की जद से बाहर कर दिया। Highlights 1st T20i RSAvsIND southafrica beat india by 7 wickets 

यह साउथ अफ्रीका का सबसे बड़ा रन चेज भी है। इससे पहले 2007 में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 206 रन का टारगेट हासिल किया था।

रासी वान डर डुसें को 16वें ओवर में 29 रन के स्कोर पर जीवनदान देना भारत को महंगा पड़ा

Nirjala Ekadashi 2022:इस महीने 2 दिन पड़ रही है निर्जला एकादशी,जानें कब रखा जाएगा व्रत?

जब आवेश खान की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने उनका कैच टपकाया था। भारत के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए।

हर्षल पटेल ने चार ओवर में 43 और अक्षर पटेल ने 40 रन दे डाले।

वहीं भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 43 रन दिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button