Highlights ENGvsIND 3rd ODI-भारत ने तीसरा वन डे व सीरीज 2-1 से अपने नाम की
ऋषभ पंत के शानदार शतक व हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को तीसरे एकदिवसीय मैच में 5 विकेट से हराया
Highlights 3rd ODI ENGvsIND India beat england by 5 Wickets mom-rishabhpant mos-hardikpandya
इंग्लैंड (समयधारा) : भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरायाl
इसी के साथ भारत ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की l
भारत ने टॉस जीत इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया l
इंग्लैंड की पूरी टीम 259 रनों पर ढेर हो गयी l जवाब में भारत ने 42.1 ओवर में ही लक्ष्य को पा लिया l
इस तरह से भारत ने यह मैच 5 विकेट से अपने नाम किया l भारत की और से ऋषभ पन्त ने नाबाद 125 रन तो वही हार्दिक पंड्या ने 71 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली l
भारत की पारी :
260 रनों का पीछा करने उतरी भारत की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही l
चुटकुलेबाजी-मोहल्ले में बदनामी का आलम कुछ यूँ है कि गालिब …..
13 रनों पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद जल्द ही 72 रनों पर भारत के 4 बल्लेबाज पेवेलियन की राह पकड़ चुके थे l
फिर ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने शानदार पारियां खेली जिसके बदौलत भारत ने आसानी से 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया l
ऋषभ पंत ने 113 गेंदों में नाबाद रहते हुए 125 रन बनायें l वही हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों में 71 रनों की तूफानी पारी खेली l
इंग्लैंड की पारी
सबसे पहले इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की शुरुआत की l 74 रन पर ही टीम ने अपने टॉप ऑर्डर के अपने स्टार्स को खो दिया था।
मोहम्मद सिराज ने दूसरे ही ओवर में दो विकेट चटकाए तो बाद में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya bowling) ने साझेदारियां तोड़ते हुए अंग्रेजों को बैकफुट पर धकेला था।
अपने पहले स्पेल में हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में महज 2 रन देते हुए 3 मेडन फेंके और 2 बड़े विकेट चटकाए थे।
कप्तान रोहित शर्मा ने जब हार्दिक को अटैक से हटाया तब 16 ओवर हो चुके थे। इंग्लैंड का स्कोर 80 रन पर चार विकेट था।
Male Menstruation:क्या आपको पता है पुरुषों को भी आते है Periods?दिखने लगते है ये लक्षण
Male Menstruation:क्या आपको पता है पुरुषों को भी आते है Periods?दिखने लगते है ये लक्षण
जोस बटलर 19 गेंद में 9 रन तो मोईन अली 11 बॉल पर सिर्फ 1 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे।
मगर इसके बाद दोनों बल्लेबाज क्रीज पर जम गए। स्पिनर युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, सिराज, शमी मिलकर दोबारा वह दबाव नहीं बना पाए,
Highlights 3rd ODI ENGvsIND India beat england by 5 Wickets mom-rishabhpant mos-hardikpandya
जिसके बाद कप्तान रोहित ने रविंद्र जडेजा पर दांव लगाया और उन्होंने आते ही अपने पहले ओवर में खतरनाक नजर आ रहे मोईन अली को निपटाया, जिन्होंने 44 गेंद में 34 नर बनाए।
रोहित शर्मा ने 34 ओवर के बाद हार्दिक पंड्या को दोबारा अटैक पर लगाया।
क्या आप भी Online Loan Fraud का हुए है शिकार..! तुरंत करें यह काम
5 विकेट पर स्कोर 181 रन हो चुका था। अर्धशतक लगा चुके जोस बटलर खतरनाक दिख रहे थे तो लियाम लिविंगस्टोन भी खुलकर चौके-छक्के उड़ा रहे थे।
चार ओवर में सिर्फ 2 रन देने वाले पंड्या एक ही ओवर में 9 रन लुटा गए। मगर अगले ओवर में दोनों सेट बल्लेबाजों को निपटा दिया।
लगातार शॉर्ट बॉल फेंकते रहे और यहीं लिविंगस्टोन तो दो बॉल बाद जोस बटलर भी आउट हो गए।