![Highlights-AUSvIND-WTC-Final-2023-Australia-win-ICC-World-Test-Championship-by-209- runs-against-India](/wp-content/uploads/2023/06/Highlights-AUSvIND-WTC-Final-2023-Australia-win-ICC-World-Test-Championship.webp)
Highlights-AUSvIND-WTC-Final-2023-Australia-win-ICC-World-Test-Championship-भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया(IndvsAus)ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया(Highlights-AUSvIND-WTC-Final-2023-Australia-win-ICC-World-Test-Championship)है।
ऑस्ट्रेलिया(Australia)ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में 209 रनों से करारी शिकस्त दी है। ICC ने भी ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीतने पर बधाई दी(Highlights-AUSvIND-WTC-Final-2023-Australia-win-ICC-World-Test-Championship)है।
सोशल मीडिया पर जहां फैंस एक ओर ऑस्ट्रेलिया की जीत से खुशी से झूम रहे है तो वहीं भारत की शर्मनाक हार से भारतीय फैंस का दिल टूट गया है और वह अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल(ICC World Test Championship2023)मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम(India cricket team)के पास मैच की चौथी पारी में विजयी होने के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला था,लेकिन भारतीय टीम मुकाबले के 5वें दिन 234 रनों पर सिमट गई।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में गेंदबाजी में नाथन ल्योन ने 4 जबकि स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट हासिल किए।
Congratulations, Australia! 🇦🇺
A roaring victory in the ICC World Test Championship 2023 Final 🎉#WTC23 | #AUSvIND pic.twitter.com/VE01bWheMQ
— ICC (@ICC) June 11, 2023
फाइनल में अंतिम दिन भारतीय टीम ने किया नाउम्मीद
फाइनल मुकाबले में जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ था तो उस समय भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए थे। इसके बाद आखिरी दिन उन्हें जीत के लिए 280 रनों की और दरकार थी।
Highlights INDvsAUS 4th Test – भारत ने टेस्ट सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा, WTC के फाइनल में भारत
लेकिन 5वें दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम को 179 के स्कोर पर 2 बड़े झटके लगे. इसमें विराट कोहली का बड़ा विकेट भी शामिल(Highlights-AUSvIND-WTC-Final-2023-Australia-win-ICC-World-Test-Championship)है।
#WATCH | London | Indian fans express disappointment after Team India's 209-run loss against Australia in ICC World Test Championship Final.
A fan says, "…There are a lot of issues in a lot of areas. If we have to win the 2023 World Cup, we will have to change our mindset…" pic.twitter.com/I2s9k6IEc6
— ANI (@ANI) June 11, 2023
कोहली ने स्कॉट बोलैंड की ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे स्लिप की तरफ चली गई जहां स्टीव स्मिथ ने हवा में डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका और अपनी टीम को एक बड़ी सफलता दिलाई. कोहली 49 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. एक ही ओवर में 2 झटके लगने से भारतीय टीम मुकाबले में पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई थी।
अजिंक्य रहाणे ने यहां से केएल भरत के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों के बीच में छठे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी देखने को मिली।
ICC T-20 World Cup विजेता टीम के खाते में आयेंगे 12,06,55,280 रुपये
स्टार्क ने रहाणे को पवेलियन भेजने के साथ पक्की की ऑस्ट्रेलिया की जीत
Gracing the ICC World Test Championship mace 🤩#WTC23 pic.twitter.com/hczlTOeeGz
— ICC (@ICC) June 11, 2023
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मुकाबले में छठी सफलता 212 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के रूप में दिलाई जो 46 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. यहां से ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत पूरी तरह से पक्की हो गई(Highlights-AUSvIND-WTC-Final-2023-Australia-win-ICC-World-Test-Championship)
थी।
नाथन ल्योन ने 234 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज को पवेलियन भेजने के साथ भारतीय टीम की दूसरी पारी को समाप्त कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने 4 जबकि स्कॉट बोलैंड ने 3 वहीं मिचेल स्टार्क ने 2 जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 1 विकेट हासिल किया. इस मुकाबले को जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया अब वर्ल्ड क्रिकेट में पहली ऐसी टीम बन गई है जिन्होंने सभी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
Highlights INDvsAUS 2nd Test-जडेजा की फिरकी में ऑस्ट्रेलिया फंसा, भारत सीरीज में 2-0 से आगे
(इनपुट एजेंसी से भी)