![Highlights Day2 ENGvsIND 3rd Test England score 423 runs lost of 8 wicket, ENGvsIND 3rd Test : इंग्लैंड ने बनाए 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन, cricket ki khabre, cricket news, Cricket updates, ENG vs IND 3rd Test day 2 highlights, england india test match news, Highlights 3rd test day 2, Highlights day 2, highlights engvsind, india vs england series, lndia cricket news, क्रिकेट, क्रिकेट की खबरें, भारत बनाम इंग्लैंड](/wp-content/uploads/2021/08/JOE-ROOT.jpg)
Highlights Day2 ENGvsIND 3rd Test England score 423 runs lost of 8 wicket
लीड्स (समयधारा) : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरें दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बना लिए हैl
इंग्लैंड को अभी तक 345 रनों की लीड मिल चुकी है l दूसरें दिन भी इंग्लैंड की टीम भारत पर हावी रही l
इंग्लैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज व कप्तान रूट(Joe Root) ने एक बार फिर शतक बनाकर टीम को जीत की राह पर मोड़ दिया है l
उन्होंने शानदार 121(165) रन बनायें l वही मलान(Dawid Malan) ने भी 70 महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया l
Highlights Day2 ENGvsIND 3rd Test England score 423 runs lost of 8 wicket
Highlights ENGvsIND : लीड्स टेस्ट में भारत 78 रन पर ढेर, इंग्लैंड-120/0
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से भारतीय टीम पर हावी रही l
भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l भारतीय टीम मात्र 78 रनों पर आलआउट हो गयी l
भारत की और से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 19 रन बनायें l
वही इंग्लैंड की और से जेम्स एंडरसन और Craig Overton ने 3 3 विकेट लिए l वही रोबिनसन और सैम ने 2 2 विकेट लिए l
बाद में बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए बिना नुकसान के पहले दिन 120 रन बनायें l
Highlights INDvAUS 1st Test : भारत की शर्मनाक हार, सिर्फ 36 रन पर टीम इंडिया ढेर
Highlights INDvAUS 1st Test : भारत की शर्मनाक हार, सिर्फ 36 रन पर टीम इंडिया ढेर
हसीब हमीद (60*) और रोरी बर्न्स (52*) दोनों ओपनर ने अपना अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हैl
आज भारत ने काफी खराब प्रदर्शन किया l टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज आज इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने टिक नहीं पाया l
सभी बल्लेबाज एक एक करके तूं चल मैं आया वाली निति पर चले l
रोहित शर्मा 19 और अजिंक्य रहाणे 18 रनों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुँच पाया l
कप्तान विराट कोहली एक बार फिर ख़राब फॉर्म का शिकार हुए l और मात्र 7 रन बनाकर चलते बने l
india vs england series ind vs eng 3rd test day1 india allout at 78 england score 120 run
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 16 एक्स्ट्रा रन नहीं दिए होते तो भारत का स्कोर 62 रन ही होता l
Olympic Breaking News : नीरज ने गोल्ड पर फेकां भाला, भारत को पहला गोल्ड मैडल दिला डाला
दूसरी तरफ जिस पिच पर भारतीय टीम पूरी तरह से निढाल हो गयी l उसी पीच पर रोरी बर्न्स और हमीद ने मिलकर गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है।
इन दोनों ने 42 ओवरों की बैटिंग में भारतीय गेंदबाजों को अधिक मौके नहीं दिए हैं।
दूसरे दिन जब भारतीय टीम उतरेगी तो उसकी कोशिश जल्द से जल्द इंग्लिश टीम की पहली पारी समेटकर बड़ी बढ़त से रोकने की।
हालांकि मेजबान के सभी विकेट बचे हुए हैं तो टीम इंडिया को पूरे दमखम से मोर्चा संभालना होगा।
Olympic Breaking : बजरंग ने भारत को कांस्य के रूप में छठा पदक दिलाया
पिछले नौ महीने में यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम पारी में 100 रन भी बनाने में नाकाम रही है।
पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर सिमट गई थी जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उसका न्यूनतम स्कोर था।
लार्ड्स में शानदार जीत के बाद भारत का पिछले 34 साल में पहले दिन की पिच पर यह न्यूनतम स्कोर है।
Tokyo Olympic 2020 : रवि दहिया की फाइनल में हार, Silver से करना पड़ा संतोष
भारतीय टीम पिछली बार पहले दिन की पिच पर 100 रन से कम के स्कोर पर 1987 में आउट हुई थी
जब नयी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर वेस्टइंडीज ने दिलीप वेंगसरकर की अगुआई वाली भारतीय टीम को सिर्फ 75 रन पर ढेर कर दिया था।
Breaking: ind vs nz live score-न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत,बना पहला टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता