![Highlihgts KKRvsRCB : Kolkata ne Bangalore ko 9 wickets se haraya, IPL 2021 कोलकाता नाईट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से दी कराती शिकस्त](/wp-content/uploads/2021/09/KKR-vs-RCB.webp)
Highlihgts KKRvsRCB : Kolkata ne Bangalore ko 9 wickets se haraya
अबू धाबी (समयधारा) : आईपीएल के दूसरें चरण के दूसरें एकतरफा मुकाबले में कोलकाता ने बैंगलोर को बुरी तरह से मात दी l
बैंगलोर ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l पर उसका यह फैसला उसके लिए आत्मघाती साबित हुआl
बैंगलोर की पूरी टीम 19 ओवर में 92 रनों पर ढेर हो गयी l वही कोलकाता ने यह रन मात्र 10 ओवर में 1 विकेट खोकर पा लिए l
कोलकाता के चक्रवर्थी अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच रहे l
CSKvsMI : गायकवाड़ की मैच जिताऊं पारी से चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हराया
CSKvsMI : गायकवाड़ की मैच जिताऊं पारी से चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हराया
मैच की शुरुआत में कोहली की टीम मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी l
Highlihgts KKRvsRCB : Kolkata ne Bangalore ko 9 wickets se haraya
पहले सत्र में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे केकेआर ने रसल (नौ रन पर तीन विकेट) और चक्रवर्ती (13 रन पर तीन विकेट) उम्दा गेंदबाजी से
आरसीबी को 19 ओवर में 92 रन पर ढेर कर दिया। लॉकी फर्ग्युसन ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
बैंगलोर की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी बड़ा स्कोर खड़ा करने की स्थिति में नहीं दिखी।
सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (22) के अलावा RCB का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अय्यर और गिल ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई।
इसके जवाब में KKR ने शानदार शुरुआत की अय्यर ने सिराज पर लगातार दो चौकों के साथ,
अपने आईपीएल करियर का आगाज किया और फिर पदार्पण कर रहे लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा पर भी चौका जड़ा।
गिल ने भी तेज गेंदबाज काइल जेमीसन पर दो चौके मारे। अय्यर ने जेमीसन पर मैच का पहला छक्का जड़ा।
सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (48) और पदार्पण कर रहे वेंकटेश अय्यर (नाबाद 41) के बीच पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई l
Tuesday thoughts:अकेले रहना सीख लो दोस्त,क्योंकि किसी का साथ पाने के लिए…
जिसके बदौलत KKR ने 10 ओवर में एक विकेट पर 94 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
गिल ने 34 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा जबकि अय्यर की 27 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहा।
Pan-Aadhaar linking डेडलाइन आगे बढ़ी,ऐसे करें ऑनलाइन लिंक,जानें link स्टेट्स