क्रिकेटbreaking_newsअन्य ताजा खबरेंखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व

Breaking News : दिग्गज आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर व महान स्पिनर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में हार्टअटैक से निधन

Cricket Breaking : ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर व विश्व के महान क्रिकेटरों में से एक स्पिन के जादूगर शेन वार्न का आकस्मिक निधन

legendary-australian-spinner-shane-warne-passes-away-aged-52

नयी दिल्ली (समयधारा) : दिग्गज आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर महानतम स्पिनर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में हार्टअटैक से निधन l 

इस खबर से खेल जगत हैरान है l कई क्रिकेटर्स ने उनके निधन पर हैरानी व शोक जताया है l

वार्न के मैनेजमेंट की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में बताया गया कि महान लेग स्पिनर की थाईलैंड के कोह समुई में मौत हो गई।

Russia-Ukraine War:युद्ध के चलते महंगाई में आटा गीला,गेंहू के दामों में 40% वृद्धि

उनकी मौत संभवतः हार्ट अटैक से हुई है। शेन वार्न ने कुछ घंटे पहले ही क्रिकेटर रोड मार्स के निधन पर दुख जताया था।

लेकिन तब किसी को क्या पता था कि इस महान गेंदबाज का ये आखिरी ट्वीट होगा।

यह रहा उनका अंतिम ट्वीट : 

रॉड मार्श के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ।

वह हमारे महान खेल के लीजेंड थे और कई युवा लड़कों और लड़कियों के लिए प्रेरणा थे।

health tips:सिर दर्द दूर करना हो या बालों का झड़ना रोकना,इस एक चीज से चुटकियों में होगा दूर

रॉड ने क्रिकेट की बहुत परवाह की और बहुत कुछ दिया-खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को।

रोस और परिवार को ढेर सारा प्यार और ढेर सारा प्यार भेजना। आरआईपी साथी l 

फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक वार्न के मैनेजमेंट ने अपने बयान में बताया,

‘शेन को उनके विला में बेजान पाया गया, उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी।

मेडिकल स्टाफ की सर्वश्रेष्ठ कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। परिवार इस वक्त प्राइवेसी की गुजारिश करता है।

शेन वार्न ने 145 टेस्ट मैचों में 705 विकेट हासिल किए थे।

टेस्ट करियर में उन्होंने 37 बार पारी में 5 विकेट और मैच में 10 बार 10 विकेट हासिल किया। उन्होंने 194 एकदिवसीय मैचों में 293 विकेट हासिल किए थे।

Pakistan के पेशावर में मस्जिद पर आत्मघाती विस्फोट,30 की मौत,दर्जनों लोग घायल

 


आपको यह खबर कैसी लगी?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।


Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button