breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

1st test ENGvsIND Highlights : ख़राब रौशनी से मैच रुका, भारत 125/4

रोहित शर्मा के आउट होते ही पुजारा(4) कोहली(0) रहाणे(5) भी चलते बने, राहुल अर्धशतक बनाकर क्रीज पर टिके

live cricket score eng vs ind 1st test India tour of England 2021 in Hindi 2nd day India score 125 runs lost of 4 wickets

इंग्लैंड (समयधारा) 1st test ENGvsIND Highlights : ख़राब रौशनी से मैच रुका, भारत 125/4

रोहित शर्मा के आउट होते ही पुजारा(4) कोहली(0) रहाणे(5) भी चलते बने, राहुल अर्धशतक बनाकर क्रीज पर टिकेl

लंच से ठीक पहले भारत का पहला विकेट गिरा-97/1

रोहित शर्मा 36 रन बनाकर आउट हुए वही के एल राहुल 48 रन बनाकर खेल रहे है l

भारत ने आज के दिन की खेल की शुरुआत काफी अच्छी की और लंच से ठीक पहले तक कोई विकेट गिरने नहीं दिया l

भारतीय ओपनर ने भारत को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई l  

इससे पहले पहला दिन

आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का आगाज हो गया l

पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत 21 रन बनाकर खेल रहा है l रोहित शर्मा 9 रन के एल राहुल 9 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है l 

इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l बुमराह ने भारत को शुरुआत में ही सफलता दिला दी l 

1st Test Match ENGvsIND : इंग्लैंड की पूरी टीम 183 रनों पर ढेर, भारत-21/0

इसके बाद सिराज ने भारत को दूसरा विकेट दिलवाया l बुमराह के 4 विकेट, शमी के 3 विकेट वही ठाकुर ने 2 विकेट चटकाए सिराज को भी एक सफलता मिली l 

Olympic Breaking News : रवि दहिया ने भारत के लिए मैडल किया पक्का

इस तरह से इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 183 रन पर चलती बनी l इंग्लैंड की और से रूट ने सर्वाधिक 64 रन बनायें l 

भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा है और कप्तान विराट कोहली ने लंच से पहले इन चारों का उपयोग किया।

Tokyo Olympics 2020 IndvArg : सेमीफाइनल में 2-1 से हारीं, कांस्य के लिए ब्रिटेन से होगी भिड़ंत

बुमराह ने भारत स्वर्णिम शुरुआत दिलायी। इस तेज गेंदबाज ने श्रृंखला के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही बर्न्स को पगबाधा आउट किया।

live cricket score eng vs ind 1st test India tour of England 2021 in Hindi 2nd day India score 125 runs lost of 4 wickets

भारतीयों ने बेहद अनुशासित गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाये रखा।

गेंद कई अवसरों पर बल्ले के करीब से होकर गुजरी। भारत के लिये अच्छा संकेत यह रहा कि बुमराह पूरी लय में दिखे,

जबकि मोहम्मद शमी ने पैनापन बनाकर रखा। शार्दुल ठाकुर और सिराज ने भी प्रभावित किया।

Olympic Breaking News : रवि दहिया ने भारत के लिए मैडल किया पक्का

भारतीय टीम 

लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की टीम 

रोरी बर्न्स, Zak Crawley, Dominic Sibley, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, जो रूट, Ollie Robinson,स्टुअर्ट ब्रॉड, James Anderson Sam Curran, 

Olympic Breaking News : रवि दहिया ने भारत के लिए मैडल किया पक्का

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button