T20 World Cup 2021 : भारत-पाकिस्तान-न्यूजीलैंड आदि एक ग्रुप में
Cricket : जल्द ही भारत पकिस्तान के बीच एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा
t20 world cup 2021 india pakistan put in group 2
नईं दिल्ली (समयधारा) : T20 World Cup 2021 को लेकर एक महत्पवपूर्ण खबर सामने आई है l
टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और चिरप्रतिद्वंद्वी पकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है l
वही ग्रुप2 में जो अन्य टीमें है वो है न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान साथ ही दो क्वालीफायर टीमें भी होगी।
T-20 World Cup 2021 अब UAE में होगा, जानियें पूरी जानकारी
20 मार्च, 2021 को T20I रैंकिंग के अनुसार समूहों का गठन किया गया था।
Breaking News : भारतीय टीम पर कोरोना का साया, एक खिलाड़ी संक्रमित, क्या अन्य खिलाडियों..?
इस तरह से जो 2 ग्रुप है वो इस प्रकार है..
ग्रुप-1 (Group-1)
- इंग्लैंड
- ऑस्ट्रेलिया
- दक्षिण अफ्रीका
- वेस्टइंडीज
- श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया (कोई दो टीमें)
Ranbir Kapoor बनेंगे Sourav Ganguly! बायोपिक के लिए दादा ने भरी ‘हां’
ग्रुप-2 (Group-2)
- भारत
- पकिस्तान
- न्यूजीलैंड
- अफगानिस्तान
- बांग्लादेश, स्कॉटलैंड पापुआ न्यू गिनी, ओमान (कोई दो टीमें)
t20 world cup 2021 india pakistan put in group 2
Breaking News : भारतीय टीम पर कोरोना का साया, एक खिलाड़ी संक्रमित, क्या अन्य खिलाडियों..?
इस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा जो इस साल के अंत में होने वाले है l
ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज है वही दो अन्य क्वालीफायर टीमें टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाएगी l
गौरतलब है कि शीर्ष आठ रैंकिंग वाली टीमों ने टूर्नामेंट के लिए सीधी योग्यता अर्जित की है।
वही छह टीमों – आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया, ओमान, PNG और स्कॉटलैंड
ने 2019 में ICC पुरुष T20 विश्व कप क्वालीफायर के माध्यम से क्वालीफायर में अपनी जगह सील कर दी,
श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों को क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से गुजरना होगा।
श्रीलंका को ग्रुप ए में आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया है,
जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश का सामना स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान से होगा।
इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होगा l अगर भारत में कोरोना की तीसरी लहर का कहर होता है,
तो यह टूर्नामेंट दुबई या किसी अन्य स्थान पर भी ट्रान्सफर किया जा सकता है l
पर फिलहाल T 20 World Cup 2021 का आयोजन भारत में ही होगा l
Breaking: ind vs nz live score-न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत,बना पहला टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता
Breaking: ind vs nz live score-न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत,बना पहला टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता