
highlights-5th-match rrvssrh rajasthan beat hyderabad by 61 runs
मुंबई (समयधारा) : आईपीएल 2022 के पांचवें मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों से हरा दिया l
हैदराबाद ने टॉस जीत राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया l
राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनायें l जवाब में हैदराबाद 7 विकेट खोकर मात्र 149 रन ही बना सकी l
इस तरह से राजस्थान ने यह मैच 61 रनों से अपने नाम कर लिया l प्लेयर ऑफ़ द मैच राजस्थान के कप्तान संजू सेमसन रहे l
Highlights 4th Match GTvsLSG- गुजरात ने जीत के साथ की शुरुआत, लखनऊ हारा
मैच की शुरुआत राजस्थान ने बेहद ही मजबूती के साथ की l जोस बटलर और जैसवाल ने राजस्थान को धुआधार शुरुआत दिलाई l
दोनों ने मात्र 6 ओवर में 58 रन बना डाले l फिर जैसवाल(20) आउट हो गए, और 75 रन के टीम के स्कोर पर बटलर(35) भी चलते बनेl
highlights-5th-match rrvssrh rajasthan beat hyderabad by 61 runs
इसके बाद कप्तान संजू सेमसन ने मौर्चा सम्भाला उन्होंने 55 रन के अपने निजी स्कोर में 3 चौके और 5 छक्के लगाये l
वही उनका साथ देने आये पद्दकल ने भी 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली l
और अंत में हेटमेयर ने 13 गेंदों में 32 रन बना कर हैदराबाद के गेंदबाजों को सबक सिखा दिया l
211 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही l उसने मात्र 9 रन पर अपने 3 विकेट गवा दिए l
IPL Auction Live : ईशान किशन ने मारी बाजी 15.25 करोड़ में मुंबई पलटन में शामिल
IPL Auction Live : ईशान किशन ने मारी बाजी 15.25 करोड़ में मुंबई पलटन में शामिल
एडेन मर्क्रम 57 और वाशिंगटन सुन्दर की धुआधार 41 रनों की पारी भी कुछ काम नहीं आई l 211 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम में अनुभव की कमी साफ़ दिखाई दी l
टॉस जीतने के बावजूद टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया l वही बल्लेबाज भी अपनी क्षमता दिखने में असफल रहे l
highlights-5th-match rrvssrh rajasthan beat hyderabad by 61 runs
आईपीएल के अब तक 5 मैच हो चुके है और हर टीम ने अपना पहला मैच खेल लिया है l
जानियें IPL Mega Auction 2022 के नीलाम हुए 204 प्लेयर्स,551.7 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब
जानियें IPL Mega Auction 2022 के नीलाम हुए 204 प्लेयर्स,551.7 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब
जाने अभी तक खेलें गए सभी मैचों की डिटेल्स
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।







