breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीदेशबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केटहाउ टू
Trending

download digital voter id card: अब आपका वोटर आईडी कार्ड हुआ डिजिटल,घर बैठे ऐसे करें फोन में डाउनलोड

अब आप आसानी से अपने वोटर आईकार्ड की सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन आधार कार्ड की ही तरह डाउनलोड कर सकेंगे...

How to download digital voter id card online pdf

नई दिल्ली:अब आप अपना वोटर आईडी कार्ड आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड कर (download digital voter id card) सकेंगे।

जी हां, आज यानि राष्ट्रीय मतदाता दिवस(National Voters Day)से वोटर आईडी कार्ड (Voter ID card) के इलेक्ट्रोनिक वर्जन यानि इलेक्ट्रोनिक इलेक्ट्रोरल फोटो पहचान पत्र Electronic Electoral Photo Identity Card) की सेवा शुरु हो गई है।

इसके चलते अब आप आसानी से अपने वोटर आईकार्ड की सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन आधार कार्ड(adhaar card) की ही तरह डाउनलोड कर (download digital voter id card online pdf) सकेंगे।

यानि आपको अपने मतदाता पहचान पत्र की हार्ड कॉपी अपने साथ रखने का झंझट से अब मुक्ति मिल गई है और आप आसानी से वोटर आईडी की सॉफ्ट कॉपी अपने साथ डाउनलोड करके रख सकते है।

दरअसल, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण सुविधा की शुरुआत कर दी है।

इसके तहत अब भारत के मतदाता आधार कार्ड जैसे ही डिजिटल वोटर आईडी कार्ड भी डाउनलोड कर (voter id card download kaise Kare)सकेंगे।

आपको यह सुविधा ठीक वैसे ही मिलेगी जैसे आप अपना आधार कार्ड UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड करते है,ठीक वैसे ही अब आप चुनाव आयोग(Election Commission)की वेबसाइट से अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

 

तो चलिए अब आपको बताते है कि घर बैठे ऑनलाइन आप कैसे अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है:

How to download digital voter id card online pdf:

-चुनाव आयोग दो चरणों में यह सुविधा लॉन्‍च कर रहा है। पहले चरण यानी 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच, केवल नए वोटर्स जिन्‍होंने वोटर कार्ड्स के लिए अप्‍लाई किया है और जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास रजिस्‍टर्ड है, वही डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे।

1 फरवरी 2021 से सभी वोटर्स अपनी आईडी की डिजिटल कॉपी डाउनलोड(digital voter id card download) कर सकेंगे बशर्ते उनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग से लिंक हो।

जिनका मोबाइल नंबर कमिशन के साथ लिंक नहीं है, उन्‍हें EC को अपनी डीटेल्‍स री-वेरिफाई करानी होंगी और मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा। तभी वह वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे।

-डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स भी आधार की तरह PDF फॉर्मेट में होंगे। इन्‍हें Digilocker पर भी स्‍टोर किया जा सकेगा।

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स पर एक सिक्‍योर्ड QR कोड होगा जिसमें तस्‍वीरें और डिमॉग्रैफिक्‍स होंगी ताकि उन्‍हें डुप्‍लीकेट न किया जा सके।

डिजिटल वोटर आईडी कैसे करें डाउनलोड?-How to download digital voter id card online pdf

-आवेदक को सबसे पहले voterportal.eci.gov.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा।

-इसके बाद voterportal.eci.gov.in पर लॉग इन करना होगा।

-लॉग इन के बाद EPIC नंबर या फार्म रेफरेंस नंबर डालना होगा।

-इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी…आएगा, जिसे वेबपोर्टल पर डालना होगा।

-इसके बाद वेबसाइट पर कई विकल्प नजर आएंगे। जिसमें से डाउनलोड ई-एपिक (Download e-EPIC) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

-इसके बाद आपका डिजिटल वोटर आईडी पीडीएफ फॉर्मेट(PDF Format) में डाउनलोड हो जाएगा।

-अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत हो तो आप टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

How to download digital voter id card online pdf

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button