![How to download driving licence on whatsapp by digilocker service number](/wp-content/uploads/2022/05/How-to-download-driving-licence-on-whatsapp-by-digilocker-service-number.webp)
How-to-download-driving-licence-on-whatsapp-by-digilocker-service
जल्दबाजी में अगर आप भी अक्सर अपना डीएल(DL)यानि ड्राइविंग लाइसेंस(Driving Licence) भूल जाते है तो अब इसकी टेंशन नहीं रहेगी।
चूंकि आप ट्रैफिक पुलिस के सिर्फ अपना WhatsApp दिखा देंगे तो आपका चालान नहीं कटेगा। आप सोच रहे होंगे भला ऐसा कैसे? तो चलिए बताते है।
दरअसल,भारत सरकार ने देश में व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक नई फैसिलिटी शुरू की है,जिससे आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस व्हाट्सएप पर डाउनलोड(Download driving licence on whatsapp)कर सकेंगे।
सरकार ने Whatsapp यूजर्स की सहूलियत के लिए डिजिलॉकर सर्विस (Digilocker Services on whatsapp) को व्हाट्सएप पर मुहैया कराया है।
आपको बता दें कि इस नई सुविधा के कारण व्हाट्सएप यूजर्स अपने ड्राइविंग लाइसेंस(DL),आरसी(RC) और पैन कार्ड (PAN CARD) इत्यादि अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स को व्हाट्सएप पर डाउनलोड कर सकेंगे।
दूसरे शब्दों में कहें तो अगर अब आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस घर पर भूल भी गए है तो कोई दिक्कत नहीं होगी चूंकि आप अब अपने व्हाट्सएप पर ही DL को डाउनलोड करके आराम से अपना चालान कटने से बचा सकते(How-to-download-driving-licence-on-whatsapp-by-digilocker-service)है।
चूंकि डिजिलॉकर सर्विस अब Whatsapp पर उपलब्ध हो गई है। इसके लिए सरकार ने MyGov Helpdesk के माध्यम से डिजिलॉकर सर्विस को व्हाट्सएप पर मुहैया कराया है।
अब आपको बस एक मैसेज भेजना होगा और डिजिलॉकर(Digilocker)सर्विस का उपयोग आराम से व्हाट्सएप पर कर सकेंगे।
How-to-download-driving-licence-on-whatsapp-by-digilocker-service
आपके स्मार्टफोन पर भी नहीं चल रहा Whatsapp? ऐसे लें Chat का Backup
आप इन डॉक्यूमेंट्स को व्हाट्सएप पर कर सकेंगे डाउनलोड:
–DL /ड्राइविंग लाइसेंस
–PAN Card/पैन कार्ड
-RC
–टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी
-इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट
-CBSE 10वीं पास सर्टिफिकेट
-12वीं कक्षा मार्कशीट
Whatsapp पर डिजिलॉकर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें । How to download driving licence on whatsapp by digilocker service
-डिजिलॉकर सर्विस को व्हाट्सएप पर एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में +91 9013151515 नंबर को सेव करें।
-अब नंबर सेव करने के बाद अपना व्हाट्सएप अकाउंट फोन में ओपन करें।
-जैसे ही आप अपना Whatsapp खोलेंगे तो इस नंबर को जिस नाम से सेव किया है,उसे सर्च करें और चैटबॉक्स ओपन करें।
-इसके बाद इस चैटबॉक्स में Namaste या Hi या फिर Digilocker टाइप करके सेंड कर दें।