breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केटहाउ टू
Trending

इस आसान ट्रिक से Paytm से तुरंत बुक करें तत्काल रेल टिकट

आज हम आपको पेटीएम(Paytm) से तत्काल रेल टिकट बुक करने का तरीका बता रहे है....

Paytm se tatkal rail ticket kaise book kare

नई दिल्ली:आपने ट्रेन की टिकट खरीदी लेकिन वो कंफर्म नहीं हुई तो वेटिंग लिस्ट में अपने नाम को देखकर आपको उस वक्त बहुत खीझ होती होगी जब आपको इमरजेंसी में कहीं जाना हो।

इस सिचुएशन में या तो कई बार आपको ट्रेन की टिकट(train ticket) ही नहीं मिलती या फिर मिल जाती है तो कंफर्म नहीं हो पाती।

ऐसे में वेटिंग की तलवार सिर पर लटकती रहती है। इस प्रकार की परिस्थितियों से ही बचने के लिए भारतीय रेलवे की तत्काल टिकट बुकिंग(tatkal rail ticket booking सुविधा काम आती है।

tips-to-book-tatkal-rail-ticket-via-paytm-online_optimized

ट्रैवल सीजन चल रहा हो या फिर इमरजेंसी में आपको कहीं जाना पड़ रहा हो, आप आराम से तत्काल बुकिंग के विकल्प का चयन कर सकते है।

तत्काल रेल टिकट बुकिंग के द्वारा यात्रीगण अपने सफर वाले दिन से एक दिन पहले ही अपना टिकट बुक करा सकते है।

तत्काल में टिकट बुक कराने की सुविधा सभी श्रेणियों जैसेकि स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और एग्जिक्युटिव क्लास के लिए उपलब्ध है।

लेकिन आज हम आपको पेटीएम(Paytm) से तत्काल रेल टिकट बुक करने का तरीका बता रहे है।

जी हां, संभवत: आपमें से कई लोगों को पता ही न हो कि तत्काल टिकट बुकिंग आप ऑनलाइन पेटीएम से कैसे कर (tips to book tatkal rail ticket via paytm online)सकते है।

 

तो चलिए अब आपको बताते है कि Paytm से आप तत्काल रेलवे टिकट बुक कैसे कर सकते है:

Paytm se tatkal rail ticket kaise book kare

तत्काल रेल टिकट बुक करने के लिए रेलवे ने सभी कैटेगिरीज के लिए अलग-अलग समय रखा है।

रेलवे ने एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे जबकि नॉन-एसी यानी स्लीपर के लिए सुबह 11 बजे का समय रखा गया है।

यात्रियों को एक दिन पहले तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा दी गई है।

यात्री तत्काल टिकट को रेलवे स्टेशन पर काउंटर से या फिर IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन(how to book tatkal rail ticket through online) भी बुक कर सकते हैं।

ध्यान रहें कि तत्काल टिकट के लिए एक PNR पर सिर्फ चार यात्रियों तक की ही टिकट बुक हो सकती है।

हालांकि तत्काल टिकट सीट चार्ट के तैयार होने तक बुक हो सकती है।

कई बार चार्ट तैयार होने तक यह टिकट वेटिंग में रहता है और चार्ट तैयार होने के बाद कन्फर्म दिखाता है।

लेकिन कई बार कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता और वेटिंग में ही रह जाता है।

 

 

तत्काल टिकट बुकिंग स्कीम में छूट

ध्यान रहे कि किसी भी तरह की छूट तत्काल टिकट बुकिंग में नहीं मिलती है। सीनियर सिटीजन, वीआईपी या और किसी भी तरह की छूट की अनुमति नहीं है।

 

 

तत्काल टिकट कैंसल और रिफंड पॉलिसी-tatkal ticket cancel and refund policy 

ध्यान दें कि कन्फर्म तत्काल टिकट के कैंसल करने पर रेलवे किसी तरह का रिफंड नहीं देता है।

वेटलिस्टेड तत्काल टिकट कैंसलेशन के लिए रेलवे के मौजूदा नियमों के हिसाब से चार्जेज काटकर रिफंड वापस कर दिया जाता है।

 

 

IRCTC के अनुसार तत्काल टिकट बुकिंग चार्ज

According to IRCTC Tatkal ticket booking charges

क्लासन्यूनतम तत्काल चार्जअधिकतम तत्काल चार्ज
Second Sitting1015
Sleeper100200
AC Chair Car125225
AC 2 Tier300400
AC 3 Tier400500
Executive400500

 

 

तो चलिए अब बताते है Paytm के द्वारा तुरंत तत्काल टिकट बुक करने के टिप्स

Paytm se tatkal rail ticket kaise book kare

-सबसे पहले अपने पेटीएम अकाउंट में लॉग इन करे।

-याद रहे ध्यान रहे कि तत्काल टिकट बुकिंग ओपन होने के 30 मिनट बाद Paytm से तत्काल ट्रेन टिकट बुक किया जा सकता है। (AC क्लास के लिए 10.30 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए 11.30 बजे)

-इसके बाद अब सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन को एंटर करें।

-ट्रैवल डेट सेलेक्ट करें

-फिर ट्रेन सेलेक्ट करें

-अब Quota में जाकर Tatkal सेलेक्ट करें और Book बटन पर क्लिक कर दें।

-इसके बाद पैसेंजर डीटेल्स एंटर करें।

-अब अपनी प्रीफर्ड बर्थ सीट सेलेक्ट करें।

-पेमेंट गेटवे पर पहुंचने के बाद अपनी सुविधा के अनुसार इंटरनेट बैंकिंग, पेटीएम वॉलेट, क्रेडिट/डेबिट कार्ड का प्रयोग कर पेमेंट करें।

-अब अपना ई-टिकट प्रिंट कर लें।

 

Paytm se tatkal rail ticket kaise book kare

पीएनआर (PNR) कन्फर्मेशन प्रेडिक्शन फीचर

अब वेटलिस्टेड टिकट बुक होने पर आप अपने टिकट कन्फर्म होने की संभावना जान सकते हैं।

पेटीएम पर दिए गए PNR Confirmation Prediction फीचर में जाकर आप यह देख सकते हैं कि टिकट कन्फर्म होने का कितना चांस है।

इसके अलावा ट्रेन टिकट बुक करने से पहले भी आप यह फैसला कर सकते हैं कि आपको कौन सी ट्रेन में टिकट बुक करना है और किस ट्रेन में वेटलिस्टेड टिकट बुक होने के चांस सबसे ज्यादा हैं।

 

Paytm se tatkal rail ticket kaise book kare

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button