iPhone 13 में 1TB का शक्तिशाली स्टोरेज-जाने कीमतें/कलर और अन्य फाडू फीचर
iphone 13 series, iPad 2021 के साथ Apple Watch Series 7 हुई लॉन्च.
Apple ka naya mobile launch i phone 13 series ke saath i pad 2021 apple watch series 7 bhi launch
नई दिल्ली (समयधारा): जल्द ही भारतियों के हाथों में देखेंगे आप न्यू आईफ़ोन13 सीरीज (iPhone13 Series) के स्मार्ट फ़ोन l
एप्पल(Apple) ने एक वर्चुअल इवेंट में अपने नए आईफ़ोन13 सीरीज की घोषणा कर दी l
सबसे पहले हम आपको इसकी कीमतों के बारें में बता देते है l
(iPhone 13)
- iPhone 13 128GB कीमत 79,900
- iPhone 13 256GB की कीमत 89,900
- iPhone 13 256GB की कीमत 1,09,900
Ye Kya! शादी होते ही दूल्हे ने छूएं दुल्हन के पांव,35 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा रहा ये Video
(iPhone 13 Mini)
- iPhone 13 मिनी 128GB कीमत 69,900
- iPhone 13 मिनी 256GB की कीमत 79,900
- iPhone 13 मिनी 512GB की कीमत 99,900
(iPhone 13 Pro Max)
- iPhone 13 प्रो मैक्स 128GB कीमत 1,29,900
- iPhone 13 प्रो मैक्स 256GB की कीमत 1,39,900
- iPhone 13 प्रो मैक्स 512GB की कीमत 1,59,900
- iPhone 13 प्रो मैक्स 1TB की कीमत 1,79,900
अब जानते है यह भारत में कब से मिलेगा :
भारत में एप्पल के सभी प्रोडक्ट 17 सितंबर से प्री बुकिंग किये जा सकते है वही यह 24 सितंबर से मिलने शुरू हो जायेंगे l
- 17 सितंबर की शाम 5.30 बजे से प्री-ऑर्डर दिए
- 24 सितंबर से बिक्री उपलब्ध
यह सभी मॉडल 5 कलर में उपलब्ध होंगे l
- पिंक (Pink)
- ब्लू (Blue)
- मिडनाइट (Mid-night)
- स्टारलाइट (Sterlite)
- रेड (Red)
वही iPhone 13 प्रो मैक्स चार रंगों में उपलब्ध होगा :
- ग्रेफाइट
- गोल्ड
- सिल्वर
- Sierra Blu
कंपनी ने iPhone 13 सीरीज के अलावा iPad Mini और iPad 2021 भी लॉन्च किया है
इसके अलावा Apple Watch Series 7 भी लॉन्च की गई है।
हुर्रे आज iPhone 13 के साथ लॉन्च होंगे यह फाडू प्रोडक्ट, जानें सभी डिटेल्स
Apple ka naya mobile launch i phone 13 series ke saath i pad 2021 apple watch series 7 bhi launch
इससे पहले,
हर साल की तरह इस साल भी एप्पल प्रेमियों को इस दिन का खासा इंतजार रहता है l
एप्पल आज अपने लेटेस्ट मोबाइल एप्पल 13(Apple13) को आज लॉन्च करने जा रहा है l
पिछली बार की तरह इस बार भी ये वर्चुअल इवेंट होगा l
इस इवेंट से पहले एप्पल ने अपनी कई सारे प्रोडक्ट्स पर लोगों को बंपर छूट दी है l
जैसे iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max की कीमत में छूट दी जा रही है।
ये आईफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट कीमत पर बिक रहे हैं। अब बात करते है एप्पल के आज के लॉन्च इवेंट की l
Apple आज नए iPhones लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
OMG! WhatsApp पर आपकी प्राइवेट चैट पढ़ता और शेयर करता है Facebook: रिपोर्ट
OMG! WhatsApp पर आपकी प्राइवेट चैट पढ़ता और शेयर करता है Facebook: रिपोर्ट
एप्पल इस इवेंट में 12s सीरीज भी लेकर आ सकती है, या फिर iPhone 13 ही लॉन्च किया जाए अभी इसे लेकर सस्पेंस बरकरार हैl
क्योंकि अब तक जितने डिजाइन लीक हुए हैं उन्हें देख कर ऐसा नहीं लगता है कि इस बार कुछ ग्राउंडब्रेकिंग होने वाली है l
JioPhone Next आज नहीं इस दिन लॉन्च होगा दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन
ट्रैक रिकॉर्ड के अनुसार, आने वाले iPhones को iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 Pro Max कहा जाएगा।
बहरहाल, ऐपल के इस खास इवेंट में iPhone 13 सीरीज के अलावा और भी प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगेl
जिसमे की Apple Watch 7 तो एक तरह से कन्फर्म ही है l पर साथ में कुछ अन्य प्रोडक्ट को भी कंपनी लॉन्च कर सकती है l
डिजाइन में थोड़े बदलाव देखने को मिलेंगेl कैमरा मॉड्यूल वैसा ही रहेगा,
Acer Swift X Laptop भारत में लॉन्च,आंखों के प्रोटेक्शन के लिए एसर ब्लूलाइटशील्ड टेक्नोलॉजी से है लैस
Acer Swift X Laptop भारत में लॉन्च,आंखों के प्रोटेक्शन के लिए एसर ब्लूलाइटशील्ड टेक्नोलॉजी से है लैस
लेंस प्लेसमेंट चेंज होगा l नया प्रोसेसर दिया जाएगा और कैमरे भी नए होंगे l
बैटरी पिछले जेनेरेशन के मुकाबले इस बार थोडे़ ज्यादा पावर की होगी l
बैटरी बैअकप पहले से थोड़ी ज्यादा मिलेगीl इस बार नॉच पिछले जेनेरेशन के मुकाबले छोटा रखा जाएगा l
चार्जर इस बार भी बॉक्स में नहीं मिलेगाl मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा l
चार्जिंग के लिए इस बार भी पोर्ट दिया जाएगा, हेडफोन जैक नहीं होगा l डिस्प्ले के लिए कंपनी ओलेड पैनल का यूज करेगी l
इस बार स्टोरेज वेरिएंट में भी कुछ अपग्रेड देखने को मिल सकता है l
1 नवंबर से इन फोन्स में नहीं चलेगा Whatsapp,चेक करें कहीं आपका फोन भी तो नहीं..
1 नवंबर से इन फोन्स में नहीं चलेगा Whatsapp,चेक करें कहीं आपका फोन भी तो नहीं..
1TB तक का वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है l Apple ka naya mobile launch i phone 13 series ke saath i pad 2021 apple watch series 7 bhi launch
iPhone 13 से भले ही फैंस को निराशा हाथ लगे, लेकि इस बार Apple Watch Series 7 में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं l
Apple Watch Series 7 में ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, हार्ट रेट और ईसीजी सहित कुछ नए हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए जाएंगे l
हालांकि ये तीन फीचर्स अब भी ऐपल वॉच में है, लेकिन इस बार अगर कंपनी ब्लड प्रेशर मॉनिटर लेकर आती है तो ये गेम चेंजिंग होगा l
WhatsApp के यह फाडू टिप्स एंड ट्रिक्स जिससे हैकर्स भी नहीं कर पायेंगे हैक
तो दोस्तों हो जाओं तैयार एप्पल 14 सितंबर को धमाका करने जा रही है l