
30 Countries with The Fastest Average Mobile Internet Speeds
आज की दुनिया बिना इंटरनेट के चल ही नहीं सकती l इंटरनेट की बात आती है तो सबसे पहले उसकी स्पीड को लेकर बात होती हैl
2G – 3G – 4G और अब 5G की स्पीड से हम इस समय इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे है l
ऐसे में विश्व में कई ऐसे देश है जो हमसे भी ज्यादा स्पीड से इंटेरनेट इस्तेमाल कर रहे है l
आज हम आपको विश्व में सबसे तेज़ औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड वाले 30 देश की जानकारी देंगे l
इस कड़ी में क़तर में सबसे हाई स्पीड इंटरनेट सेवाए मिलती है, वहां एवरेज 189.98 Mbps इंटरनेट स्पीड मिलती है l
वही दूसरें नंबर पर UAE का नाम आता है, यहाँ एवरेज 175.34 Mbps की स्पीड मिलती है l
विश्व की बात करें तो विश्वभर में एवरेज 42.07 Mbps ( World’s Average: 42.07 Mbps *(As of April 2023) की स्पीड से इंटरनेट सेवाएं मिलती है l
चलियें जानते है विश्वभर के टॉप 30 देश जो एवरेज इंटरनेट स्पीड के मामले में सबसे आगे है l
- क़तर (Qatar) : 189.98 Mbps
- यूएई (UAE) : 175.34 Mbps
- मकाउ सर (Macau SAR) : 171.73 Mbps
- कुवैत (Kuwait) : 139.03 Mbps
- नॉर्वे (Norway) : 131.16 Mbps
- डेनमार्क (Denmark) : 118.83 Mbps
- बहरीन (Bahrain) : 115 Mbps
- साउथ कोरिया (South Korea) : 110.59 Mbps
- चाइना (China) : 110.10 Mbps
- नीदरलैंड (Netherlands) : 109.13 Mbps
- स्वीडन (Sweden) : 97.58 Mbps
- सऊदी अरब (Saudi Arabia) : 95.44 Mbps
- बुल्गारिया (Bulgaria) : 92.99 Mbps
- कनाडा (Canada) : 92.63 Mbps
- फ़िनलैंड (Finland) : 91.77 Mbps
- स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) : 87.91 Mbps
- लक्सेम्बर्ग (Luxembourg) : 82.65 Mbps
- ब्रूनी (Brunei) : 82.55 Mbps
- क्रोएशिया (Croatia) : 81.45 Mbps
- एस्तोनिया (Estonia) : 81.26 Mbps
- अमेरिका (United States) : 80.38 Mbps
- ऑस्ट्रेलिया (Australia) : 79.70 Mbps
- लात्विया (Latvia) : 77.52 Mbps
- नार्थ मकदूनिया (North Macedonia) : 76.94 Mbps
- लिथुआनिया (Lithuania) : 76.83 Mbps
- ऑस्ट्रिया (Austria) : 76.32 Mbps
- फ्रांस (France) : 73.04 Mbps 2
- मालदीव (Maldives) : 72.99 Mbps
- सिंगापुर (Singapore) : 71.69 Mbps
- सायप्रस (Cyprus) : 71.02 Mbps
अब इन टॉप 30 देशों में कई बड़े ऐसे देश जो मोबाइल यूजर के मामले में बड़े नाम है-उनका नाम तक नहीं है,
जैसे जापान-भारत सहित कई बड़े देश l अभी भी हम इंटरनेट स्पीड देने के मामले में कई देशों से पीछे है l
30 Countries with The Fastest Average Mobile Internet Speeds
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।







