breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलटेक न्यूजटेक्नोलॉजीबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Jio Plans for IPL live 2022: IPL के लिए जियो का धनाधन ऑफर,आज से बेहद सस्ते में देखें IPL live,साथ में बहुत कुछ

यदि आप भी क्रिकेट(Cricket) और आईपीएल (IPL) के फैन है और आईपीएल के सभी मैच फ्री में देखने की चाह रखते है तो जियो ने विशेषतौर पर आपके लिए खास इंतजाम किया है।

Jio-Plans-for-IPL-live-2022-streaming-on-Disney-plus-hotstar

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की आज शाम 7:30 मिनट से शुरूआत हो रही है। इस बार आईपीएल में 10 टीमें अपना दमखम दिखाएंगी।

आईपीएल 2022 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से हो रहा है।अब बस कुछ ही मिनट बाकी है और आईपीएल 2022 का शानदार आयोजन दर्शकों के समक्ष हो जाएगा।

इस साल दो नई टीमें भी मैदान में उतरने जा रही है-अहमदाबाद और लखनऊ।

यदि आप भी क्रिकेट(Cricket) और आईपीएल (IPL) के फैन है और आईपीएल के सभी मैच फ्री में देखने की चाह रखते है तो जियो ने विशेषतौर पर आपके लिए खास इंतजाम किया है।

रिलायंस जियो(Reliance Jio)ने अपने यूजर्स के लिए एक खास पैक लॉन्च किया है,जोकि जियो का प्री-पेड प्लान(Jio Prepaid Plan) है। इस जियो प्लान में क्रिकेट एडऑन(live cricket tv)किया गया है।

जियो(Jio)ने केवल मोबाइल फोन्स के लिए ही आईपीएल प्लान पेश नहीं किया है बल्कि टीवी यूजर्स(jio tv channel) के लिए भी बहुत आकर्षक जियो ऑफर पैक(Jio Offer) निकाला गया है।

JioPhone Next भारत में हुआ लॉन्च,सिर्फ 1999 रुपये में खरीदें,जानें कैसे?

दूसरे शब्दों में कहें तो आप बिना एक्स्ट्रा मनी खर्च किए अपने घर के बड़े स्क्रीन पर भी आईपीएल 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते(Jio-Plans-for-IPL-live-2022-streaming-on-Disney-plus-hotstar)है।

 

 

 

चलिए अब आपको विस्तार से बताते है जियो का आईपीएल 2022 ऑफर प्लान

Jio-Plans-for-IPL-live-2022-streaming-on-Disney-plus-hotstar

आप आईपीएल के सभी मैच डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के माध्यम से लाइव देख सकते है। चूंकि JIO ने डिज्नी+हॉटस्टार के साथ पार्टनरशिप करके अपने यूजर्स के लिए खास प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए है।

जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार सेलेक्ट कर सकते है।

-बड़ी स्क्रीन पर लाइव मैचेज देखने के लिए जियो ने 1499 और 4199 रुपये में डिज्नी+हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाला प्लान लॉन्च किया है।

1499 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिन और इसमें हर दिन 2 जीबी डाटा मिलेगा वहीं 4199 रुपये वाले प्लान की वैधता 365 दिन है और इसमें हर दिन 3 जीबी डाटा मिलेगा।

डिज्नी+हॉटस्टार(Disney+hotstar)मोबाइल सब्सक्रिप्शन के लिए जियो 2 जीबी प्रतिदिन डाटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 499 रुपये का, 56 दिनों की वैधता वाला 799 रुपये का, 84 दिनों की वैधता वाला 1066 रुपये का और 365 दिनों की वैधता वाला 3119 रुपये का प्लान ऑफर कर रही है.

-55 दिनों की वैधता वाले 55 जीबी डेटा के साथ 555 रुपये के जियो क्रिकेट डाटा ऐड-ऑन प्लान में 1 साल का डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह ऐड ऑन प्लान है यानी कि इसमें वॉइस कॉलिंग और एसएमएस नहीं मिलेगा

-2999 रुपये के एनुअल प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डाटा के साथ 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

-जियो फाइबर यूजर्स 999 रुपये ये इससे अधिक मूल्य के प्लान में सभी मैचेज टीवी स्क्रीन पर जियोएसटीबी पर डिज्नी+हॉटस्टार एप के जरिए देख सकते हैं।

हुर्रे! Reliance Jio ला रहा है बेहद सस्ता JioPhone 5G और Jio Laptop,जानें खूबियां

 

IPL की 10 टीमों के साथ Jio का टाई-अप

Jio शुरुआत से ही सभी आईपीएल टीमों की ऑफिशियल पार्टनर रही है जिसके चलते जियो यूजर्स को आईपीएल मैचों का शानदार अनुभव मिलता रहा है।

IPL के इस सीजन में जियो इकलौती ब्रांड है जिसकी साझेदारी इस साल 2022 के आईपीएल में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमों के साथ है।

 

 

 

Jio-Plans-for-IPL-live-2022-streaming-on-Disney-plus-hotstar

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button