breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक न्यूज
Trending

Paytm यूजर्स कृप्या ध्यान दें! KYC के नाम पर आपका बैंक अकाउंट खाली,ऐसे बचें

इन हैकर्स या जालसाजों से बचने के लिए पेटीएम ने कुछ टिप्स सुझाएं है....

Paytm warns users about fraud Paytm kyc and account block sms and calls

नई दिल्ली:क्या आपको भी पेटीएम केवाईसी (Paytm kyc SMS) कराने के लिए एसएमएस और कॉल्स आते है?

क्या आपको भी पेटीएम (Paytm) की ओर से अकाउंट 24 घंटे में ब्लॉक किए जाने के एसएमएस और कॉल्स आ रहे है और आपने इन सभी परेशानियों के डर से अपने पेटीएम अकाउंट का केवाईसी करा लिया है तो आप बहुत बड़े खतरे में है।

चूंकि इनके जरिए कुछ ही सेकेंड्स में आपका बैंक अकाउंट (Bank account) खाली कर लिया जाएगा। यह चेतावनी खुद पेटीएम की ओर से अपने ग्राहकों को दी गई है।

गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से ठग लोग पेटीएम केवाईसी (Paytm KYC) के नाम पर ग्राहकों को चूना लगा रहे है।

ऐसे में लोकप्रिय ई-वॉलेट,रिचार्ज और पेमेंट एप Paytm ने अपने ग्राहकों को ट्विटर पर चेतावनी जारी करते हुए ऐसे फ्रॉड SMS व कॉल्स से बचने की सलाह दी है।

Paytm warns users about fraud Paytm kyc and account block sms and calls

पेटीएम ने कहा है कि केवाईसी और अकाउंट ब्लॉक के नाम पर धड़ल्ले से धोखाधड़ी चल रही है इसलिए यूजर्स सावधान रहे।

यदि आप भी पेटीएम यूजर्स है तो पेटीएम द्वारा सुझाई गई इन बातों का ध्यान रखें नहीं तो महज कुछ ही सेकेंड्स में आपका बैंक अकाउंट भी ठगों द्वारा खाली कर दिया जाएगा।

 

यूजर्स ऐसे SMS से रहे सावधान

– Your Paytm KYC has expired (आपकी पेटीएम KYC खत्म हो गई है।)

– Or it needs to be renewed (या इसे रिन्यू कराने की जरूरत है)

– Or your account will be blocked in 24 hours (या आपका अकाउंट 24 घंटों के लिए ब्लॉक कर दिया गया है।)

Paytm warns users about fraud Paytm kyc and account block sms and calls

फ्रॉड ऐसे करते है आपका बैंक अकाउंट खाली-Paytm KYC Fruad

-धोखेबाज, साइबर क्रिमिनल्स आपको पहले एक एसएमएस (SMS) करते है या फिर फोन (Calls) करते है और आपसे केवाईसी (KYC) कराने की बात करते है।

KYC के नाम पर आपकी सारी निजी जानकारी पूछ लेते है।

-कई केसेज में यूजर्स से Anydesk, TeamViewer, या QuickSupport सरीखा एप डाउनलोड कराई जाती है।इन एप्स के इंस्टॉल होने के बाद एक 9 डिजिट का कोड जेनरेट होता है।

ठग या जालसाज इस कोड की मांग यूजर्स से करते है। इस कोड के मिलते ही आपके फोन का एक्सेस हैकर्स को मिल जाता है।

 -एक्सेस मिलने से वे अब आसानी से आपके फोन की स्क्रीन को ट्रैक कर लेते है। इस तरह से ये साइबर क्रिमिनल्स या हैकर्स आपके पेटीएम अकाउंट और मोबाइल बैकिंग एप पर एक्सेस प्राप्त कर लेते है और फिर आपका अकाउंट तुरंत खाली कर देते है।

 

जालसाजों के फ्रॉड का दूसरा तरीका:

Paytm warns users about fraud Paytm kyc and account block sms and calls

पेटीएम (Paytm) ने बताया है कि ठग या फ्रॉड लोग एक दूसरे तरीके से भी ग्राहकों को लूट रहे है। इसके लिए एक फिशिंग वेबसाइट बनाई जाती है। मतलब एक ऐसी फेक वेबसाइट जो दिखने में बिल्कुल पेटीएम जैसी लगे।

-इस फेक वेबसाइट को बनाकर आपका पासवर्ड और ओटीपी पता कर लिया जाता है।

-अक्सर देखा गया है कि जालसाल www.paytmuser.com, www.kycpaytm.in

या jn29832.ngrok.io/index.php सरीखी वेबसाइट बना लेते हैं।

-यह वेबसाइट दिखने में बिल्कुल ऑफिशल वेबसाइट लगती हैं, लेकिन असल में ये फर्जी होती हैं।

जैसे ही यूजर्स इन वेबसाइट पर अपनी जानकारी सब्मिट करते हैं, तो उनकी सारी निजी जानकारी चुरा ली जाती है।

 

इन हैकर्स या जालसाजों से बचने के लिए पेटीएम ने कुछ टिप्स सुझाएं है

Tips to protect Paytm account and fraud KYC SMS and calls

 -अपनी पेटीएम केवाईसी (Paytm KYC) हमेशा कंपनी के आधिकारिक स्टोर या उनके भेजे गए प्रतिनिधि के द्वारा ही कराएं।

-पेटीएम कभी भी ऑनलाइन KYC (Paytme online Kyc SMS) का एसएमएस नहीं भेजता।

-आधिकारिक कंपनी के मैसेज में सिर्फ अपॉइंटमेंट तय करने या करीबी KYC पॉइंट लोकेट करने का लिंक होता है।

Paytm आपको कभी भी कॉल करके कोई भी एप इंस्टॉल करने के लिए नहीं कहेगा।

-पेटीएम कभी भी Paytm Minimum KYC के लिए कोई SMS/e-mail नहीं भेजता।

-आधिकारिक पेटीएम कंपनी कैशबैक के लिए कोई लिंक नहीं भेजती। आपका कैशबैक डायरेक्ट आपके पेटीएम वॉलेट या बैंक खाते में जमा हो जाता है।

पेटीएम कर्मचारी आपसे आपका कोई पिन, ओटीपी, पासवर्ड, पासवर्ड रीसेट लिंक, डेबिट/क्रेडिट कार्ड CVV या पिन या बैंक डीटेल्स कभी नहीं पूछेगा।

-जब पेटीएम एजेंट केवाईसी (KYC) के लिए आए तो उनका आईडी कार्ड चेक करें।

-पेटीएम कभी भी आपसे Paytm.com को छोड़कर किसी अन्य यूआरएल पर डीटेल्स डालने के लिए नहीं कहेगा।

-कंपनी कभी भी आपसे किसी प्रकार की लॉटरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस या टैक्स के पैसे नहीं मांगती।

 

इस प्रकार की जालसाजी और धोखाधड़ी से आप खुद को बचाएं।

 

Paytm warns users about fraud Paytm kyc and account block sms and calls

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button