breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजसोशल मीडिया
Trending

UPI Down:यूपीआई पेमेंट देशभर में कई जगह ठप्प;ट्रांजेक्शन फेलियर पर मीम्स बना यूजर्स ने निकाला गुस्सा

यूजर्स को विश्वास ही नहीं हुआ कि यूपीआई पेमेंट फेल हो रही है। लेकिन जब एक के बाद एक कई जगह से शिकायतों का अंबार एक्स पर आने लगा, तो खुद एनपीसीआई(NPCI)को इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर यूजर्स को देकर स्पष्ट करना पड़ा कि यूपीआई पेमेंट फेल हो रही(UPI Down-nationwide)है और इसके लिए उन्हें बहुत खेद है।

नई दिल्ली:UPI Down-nationwide-देश में कई जगह उस समय हड़कंप मच गया जब आज यूनिफाईड पेमेंट्स इंटरफेस(Unified Payments Interface) डाउन हो(UPI Down-nationwide)गया।

यूजर्स यूपीआई पेमेंट(UPI Payment fail) नहीं कर सके्ं और परेशान हो कर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर यूपीआई पेमेंट फेलियर की शिकायत करते हुए मीम्स बनाकर अपना गुस्सा निकाला।

26 मार्च 2025 को देश के कई इलाकों से खबर आई कि यूजर्स यूपीआई पेमेंट(UPI Payments)करने में असमर्थ हो रहे है।

यूपीआई पेमेंट की शिकायत मुख्य रूप से गूगल पे(Google Pay),पेटीएम(Paytm) और एसबीआई(SBI) पेमेंट एप यूजर्स को फेस करनी(UPI Down-nationwide-Google Pay,Paytm and SBI users faced outage in UPI payment)पड़ी।

ऐसा पहली बार हुआ है जब ट्रांजेक्शन फेल किसी पेमेंट बैंक का सर्वर डाउन होने से नहीं हुआ बल्कि खुद यूनिफाईड पेमेंट्स इंटरफेस(UPI Down)ही डाउन हो गया।

यूजर्स को विश्वास ही नहीं हुआ कि यूपीआई पेमेंट फेल हो रही है। लेकिन जब एक के बाद एक कई जगह से शिकायतों का अंबार एक्स पर आने लगा,

तो खुद एनपीसीआई(NPCI)को इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर यूजर्स को देकर स्पष्ट करना पड़ा कि यूपीआई पेमेंट फेल हो रही(UPI Down-nationwide)है और इसके लिए उन्हें बहुत खेद है।

हैरान-परेशान यूजर्स ने सोशल मीडिया एक्स पर एक से बढ़कर एक चुटीले मीम्स बनाकर यूपीआई डाउन हैशटैग #UPIDown ट्रेंड किया और साथ ही शिकायत भी की।

आपको बता दें कि बीते वर्ष फरवरी में यूपीआई इनेबल्ड एप्स गूगल पे,फोनपे और BHIM से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं हो पा रहे थे और तब भी यूपीआई यूजर्स बहुत परेशान हुए थे।

लेकिन तब शिकायत इन चुनिंदा डिजिटल पेमेंट एप की ओर से आ रही थी लेकिन आज देशभर में कई यूजर्स को यूपीआई पेमेंट फेलियर का सामना करना(users faced outage in UPI payment)पड़ा।

इसकी शिकायत उन्होंने आज सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर की।

एक मजेदार मीम्स में एक व्यक्ति ने एक कुत्ते का मीम बनाकर लिखा- “बिल भरने के समय यूपीआई डाउन हो गया। साले अब बर्तन मंझवा रहे है मेरे से।”

एक अन्य शख्स ने एक्टर नाना पाटेकर का मीम बना लिखा, “यूपीआई डाउन हो गया, इसलिए पेमेंट नहीं कर सका। इसलिए अब ढाबा मालिक काम करवा रहा है।”

एक अन्य शख्स ने अपने यूपीआई पेमेंट फेल होने का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि “यूपीआई डाउन हो गया। अब आइसक्रीम खा ली पेमेंट नहीं हो पा रहा क्या करुं।”

UPI Payment फेल होने से कौन हुआ सबसे ज्यादा प्रभावित

यूपीआई के ठप(UPI Down-nationwide)होने का असर कई डिजिटल पेमेंट ऐप्स और बैंकिंग सेवाओं पर पड़ा।

Google Pay यूजर्स ने सबसे ज्यादा भुगतान (72%) में दिक्कत की शिकायत की, जबकि 14% को वेबसाइट एक्सेस करने और 14% को ऐप से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

Paytm पर भी इसी तरह की दिक्कतें देखी गईं, जहां 86% शिकायतें पेमेंट फेल होने से जुड़ी थीं।

वहीं, 9% यूजर्स को लॉगिन में और 6% को खरीदारी (purchase) से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

बैंकिंग सेवाओं पर भी असर पड़ा, खासतौर पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों को फंड ट्रांसफर (47%), मोबाइल बैंकिंग (37%) और ऑनलाइन बैंकिंग (16%) में दिक्कतें(UPI Down-nationwide-Google Pay,Paytm and SBI users faced outage in UPI payment)आईं।

कुल मिलाकर, यूपीआई नेटवर्क में आई इस गड़बड़ी के कारण 84% शिकायतें पेमेंट फेल होने से जुड़ी रहीं।

RBI का फरमान-जल्द जारी होंगे 100 और 200 रुपये के नए नोट,तो क्या बंद होंगे पुराने नोट? जानें यहां

 

 

यूपीआई डाउन की क्या है वजह

यूपीआई डाउन(UPI Down-nationwide)क्यों हुआ है इसकी कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है। यूपीआई की पेरेंट एनपीसीआई ने कहा है कि उन्हें कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके कारण यूपीआई आंशिक रूप से प्रभावित हुआ।

हालांकि, अब इन दिक्कतों को दूर कर लिया गया है और सिस्टम स्थिर हो गया है। हुई असुविधा के लिए खेद है।

 

 

 

 

UPI Down-nationwide

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button