breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

नए साल में इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा Whatsapp,चेक करें अपना फोन

अगर आप भी एंड्रॉयड फोन यूजर है तो चेक कर लें कि कहीं आपका फोन भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं है,जिसमें कि व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं मिलेगा...

Whatsapp support will not available on these smartphones in 2021

नई दिल्ली:नए साल(New Year)की शुभकामनाएं देने के लिए आप भी यकीनन अपना WhatsApp इस्तेमाल करेंगे हीं,लेकिन हो सकता है कि वर्ष 2021 में आपके फोन पर व्हाट्सएप काम करना ही बंद कर दें।

जी हां,नए साल में कुछ एंड्रॉयड(Android) और आईफोन(iphone)यूजर्स के फोन पर व्हाट्सएप (WhatsApp) सपोर्ट खत्म हो जाएगा और आप अपना व्हाट्सएप नहीं चला सकेंगे।

दरअसल, Facebook के अधिकृत वाली व्हाट्सएप के अनुसार, जिन फोन्स में पुराने सॉफ्टवेयर अब भी है,उनपर वर्ष 2021 में व्हाट्सएप सपोर्ट खत्म हो(Whatsapp support will not available on these smartphones in 2021) जाएगा।

Whatsapp support will not available on these smartphones in 2021-here android-iphone

ऐसे आपको इन सॉफ्टवेयर को अपडेट करना होगा या फिर हो सकता है कि आपको नया फोन ही लेना पड़ जाए।

वर्ष 2020 के दिसंबर को खत्म होने में अब महज चार दिन बचे है। ऐसे में साल 2021 में व्हाट्सएप उन फोन्स पर काम नहीं करेगा,जिनमें कम से कम एंड्रॉयड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम और iOS 9 उपलब्ध नहीं है।

कंपनी ने बताया है कि व्हाट्सएप(Whatsapp) की सभी सेवाएं और फीचर्स का लाभ जारी रखने के लिए आपको अपना फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम(Operating System) लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा।

इसके लिए व्हाट्सएप सपोर्ट पेज पर कंपनी ने यूजर्स को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन को अपडेट करने का सुझाव दिया है।

 

यह भी पढ़े: जानें Whatsapp पर आपसे बात न करने वाले भी कितनी बार देखते है आपका DP

 

WhatsApp ने यूजर्स को लेटेस्ट OS को अपडेट करने की दी सलाह

दरअसल, Whatsapp ने अपने सपोर्ट पेज पर यूजर्स को सलाह दी है कि व्हाट्सएप के सभी फीचर्स और सेवाओं का लाभ जारी रखने के लिए उन्हें ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा।

Whatsapp support will not available on these smartphones in 2021

यह भी पढ़े: अब WhatsApp पर 50 लोगों से करें एकसाथ वीडियो कॉल,आया नया शॉर्टकट

iPhone और Android पर Whatsapp के इस्तेमाल के लिए जरूरी वर्जन

Whatsapp support will not available on these smartphones in 2021

iphone यूजर्स को अपने फोन में व्हाट्सएप की सेवा जारी रखने के लिए कम से कम iOS 9 और उसके आगे के ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होगी।

Andorid यूजर्स को अपने फोन पर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को चलाने के लिए 4.0.3 या इससे ज्यादा नए वर्जन में अपडेट करना जरूरी होगा।

तभी आपका व्हाट्सएप नए साल में बिना किसी विघ्न-बाधा के चल सकेगा।

हालांकि iPhone 4 तक के मॉडल पर अब व्हाट्सएप नहीं चलेगा। जो लोग iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 6 और iPhone 6S का प्रयोग कर रहे है,उन्हें अपना व्हाट्सएप इस्तेमाल करते रहने के लिए फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को iOS 9 या दूसरे नए अपडेट्स में अपडेट करना होगा।

 यह भी पढ़े:WhatsApp का दिवाली धमाका 7 दिनों में अपने आप डिलीट होंगे Message

WhatsApp इन एंड्रॉयड फोन पर नहीं चलेगा,आपका फोन तो नहीं है इनमें

Whatsapp support will not available on these smartphones in 2021

भारत में ज्यादातर यूजर्स एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते है। अगर आप भी एंड्रॉयड फोन यूजर है तो चेक कर लें कि कहीं आपका फोन भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं है,जिसमें कि व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं मिलेगा।

दरअसल,जिन फोन्स पर 2021 में व्हाट्सएप सपोर्ट बंद हो जाएगा उनमें एचटीसी डिज़ायर (HTC Desire), मोटोरोला ड्रोइड रेज़र (Motorola Droid Razr),एलजी ऑपटिमस ब्लैक (LG Optimus Black)

और सैमसंग गैलेक्सी एस2 (Samsung Galaxy S2) शामिल हैं। इनमें 2020 के खत्म होते ही व्हाट्सऐप सपोर्ट उपलब्ध नहीं रहेगा।

वैसे इनके अतिरिक्त कुछ अन्य मॉडल भी हो सकते है।

हालांकि ज्यादातर मॉडल में एंड्रॉयड वर्जन 4.0.3 मौजूद रहता है। अगर ऐसा नहीं है, तो वर्जन को अपग्रेड करना जरूरी है।

नए अपडेट के लिए कुछ यूजर्स को नया स्मार्टफोन भी खरीदना पड़ सकता है।

 यह भी पढ़े:अब अपना स्मार्टफोन टच किए बिना करें WhatsApp Video और Voice कॉल

अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम ऐसे करें चेक

How to check phone’s operating System-अगर आपको नहीं पता कि आपके फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है या आप किस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल (check phone’s operating System) कर रहे है,तो आप चेक कर सकते है।

चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर स्मार्टफोन से जुड़ी जनलर इन्फॉर्मेशन को सेलेक्ट करना होगा या फिर आपको सेटिंग में About Phone का विकल्प मिलेगा।

इस पर क्लिक करके आपको फोन के सॉफ्टवेयर का पता चल जाएगा।

 

यह भी पढ़े:इस नए अपडेट के बाद अब हैकर्स आपकी WhatsApp चैट नहीं पढ़ सकेंगे

Whatsapp support will not available on these smartphones in 2021

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button