After-Omicron-COVID-next-variant-will-more-infectious-arrive-soon-says-WHO
कोविड-19(COVID-19)अब सिर्फ 19 नहीं रहा बल्कि अब यह 2022 हो गया है और हालात जिस तरह दिख रहे है,उससे पता नहीं आगे कितने सालों तक विश्व को इसे झेलना होगा।
दो साल में कोरोना के नए-नए वैरिएंट ने देश और विदेश के लोगों की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया। लेकिन यह जानलेवा वायरस अपना स्वभाव नहीं बदल रहा।
जब भी लगता है कि अब यह वैरिएंट कोरोना(Coronavirus)का आखिरी रुप होगा,तभी कोविड का नया वैरिएंट आम आदमी को हिलाकर रख देता है।
भले ही वर्तमान में देश और विदेशों में कोरोना की लहर धीमी पड़ती दिख रही है और नया वैरिएंट ओमिक्रोन ज्यादा जानलेवा नहीं लग रहा लेकिन यह पूरा सच नहीं है।
ओमिक्रोन(Omicron) कोरोना के डेल्टा वैरिएंट(Delta Variant)से कई ज्यादा संक्रामक है और यह कोरोना का आखिरी वैरिएंट नहीं है।
बल्कि अब इससे भी कई गुना ज्यादा संक्रामक वैरिएंट जल्द ही विश्वभर को अपनी चपेट में लेने आ रहा है। यह कहना है विश्व स्वास्थ्य संगठन(After-Omicron-COVID-next-variant-will-more-infectious-arrive-soon-says-WHO)का।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) का कहना है कि ओमिक्रोन नया वैरिएंट जरुर है लेकिन यह आखिरी बिल्कुल भी नहीं है। डब्लूएचओ ने बताया है कि नया वैरिएंट कब तक आएगा।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैरियंट्स कभी भी आ जाते हैं पर अगला वैरियंट आने में अभी वक्त लगेगा।
डॉक्टर मारिया वान करखोफ ने बताया कि ओमिक्रॉन आखिरी चिंता पैदा करने वाला वैरियंट नहीं था, UN हेल्थ एजेंसी इसके चार अलग वर्जन्स को ट्रैक कर रही है।
वायरस का म्यूटेशन ट्रैक किया जा रहा है
डॉक्टर मारिया ने अगले कोविड वैरियंट के बारे में बताया, हमको इस वायरस(Virus) के बारे में काफी कुछ पता है लेकिन हम सबकुछ नहीं जानते और सच कहूं तो ये वैरिंयट्स वाइल्ड कार्ड्स की तरह हैं।
इसलिए यह वायरस जैसे-जैसे बदल रहा है और म्यूटेट हो रहा है हम इसे ट्रैक करते जा रहे हैं।
After-Omicron-COVID-next-variant-will-more-infectious-arrive-soon-says-WHO
पहले वैरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक होगा कोरोना का नया वैरिएंट
Livemint की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर मारिया ने बताया, ओमिक्रोन(Omicron) लेटेस्ट वैरियंट ऑफ कंसर्न है। यह आखिरी नहीं होगा।
उम्मीद करते हैं कि अगला वैरिएंट आने में थोड़ा वक्त लगेगा। वैसे अभी जो वैरिएंट्स आएंगे वह ज्यादा संक्रामक होंगे यानि उनके फैलने की स्पीड काफी तेज(After-Omicron-COVID-next-variant-will-more-infectious-arrive-soon-says-WHO) होगी।
इसलिए हमें ध्यान रखना होगा कि हम न सिर्फ वैक्सीनेशन(Vaccination)तेज करें बल्कि इसके फैलने को भी कम करें।
After-Omicron-COVID-next-variant-will-more-infectious-arrive-soon-says-WHO