breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व

OMG..! उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कोमा में, बहन ने संभाली देश की कमान

विश्व के सनकी खतरनाक तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) के स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर ख़बरों का बाजार गर्म हो गया हैl 

OMG ..! kim-jong-un-in-a-coma-as-his-sister-takes-control

नार्थ कोरिया (समयधारा) : एक तरफ विश्व भर में कोरोना को लेकर जंग जारी है,

तो दूसरी तरफ विश्व के सनकी तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) के स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर ख़बरों का बाजार गर्म हो गया हैl 

इस बार  तानाशाह किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डे-जुंग (Kim Dae-Jung)के पूर्व सहयोगी रह चुके

और पूर्व राजनयिक चान्ग सॉन्ग-मिन (Chang Song-min) ने दावा किया है कि किम जोंग उन कोमा में हैं।

चान्ग सॉन्ग-मिन  ने दवा किया है कि किम जोंग उन का स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ रहा है,

और उनकी बहन किम-यो-जोंग (Kim Yo-jong) को उनका उत्तराधिकारी (de facto second-in-command) नियुक्त किया गया है।

OMG ..! kim-jong-un-in-a-coma-as-his-sister-takes-control, OMG..! उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कोमा में, बहन ने संभाली देश की कमान
OMG..! उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कोमा में, बहन ने संभाली देश की कमान

OMG ..! kim-jong-un-in-a-coma-as-his-sister-takes-control

Wion News में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक चान्ग सॉन्ग-मिन (Chang Song-min)ने दावा किया है कि,

उत्तर कोरियाई लीडर किम जोग उन  (Kim Jong Un)की बहन  को अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ राजनयिक संबंधों के संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।

चान्ग सॉन्ग-मिन को ये जानकारी अपने चाइनीज स्रोतों से मिली है।

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई मीडिया से बात करते हुए चान्ग सॉन्ग-मिन ने कहा कि किम जोंग कोमा में हैं,

लेकिन वे जीवित हैं। अभी उनके उत्तराधिकार के लिए पुख्ता व्यवस्था नहीं हो पाई है, इसलिए उनकी बहन को सामने लाया जा रहा है।

बता दें कि  पिछले काफी समय से किम जोंग उन की तबीयत को लेकर तमाम तरह की बातें की गईं थीं,

लेकिन किम जोंग उन अचानक सबके सामने स्वस्थ नजर आए थे।

अब दक्षिण कोरिया के राजनयिक द्वारा ऐसे दावे के बाद चर्चा फिर शुरू हो गई है।

इससे पहले पिछले दिनों ऐसी खबर भी सामने आई थी कि उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था को लेकर किम जोंग उन बेहद परेशान हैं।

यही वजह है कि उन्होंने अमेरिका से संबंध सुधारने की अहम जिम्मेदारी अपनी बहन को दी है  l 

OMG ..! kim-jong-un-in-a-coma-as-his-sister-takes-control

बता दें कि इससे पहले भी दावा किया गया था कि दिल की सर्जरी में गड़बड़ी होने के कारण किम जोंग उन या तो बुरी तरह बीमार हैं,

या उनकी मौत चुकी है लेकिन इस दावे के कुछ दिनों बाद ही एक उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान किम जोंग उन सार्वजनिक मंच दिखाई दिए थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button