पाकिस्तान को सता रहा है डर, भारत फिर करेगा आक्रमण
इस्लामाबाद, 7 अप्रैल : पाकिस्तान को सता रहा है डर, भारत फिर करेगा आक्रमण l
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने यह कहकर पूरे विश्व में सनसनी फैला दी कि भारत एक महीने के अंदर पाकिस्तान पर फिर हमला करेगा l
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का दावा है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक और हमले की तैयारी कर रहा है l
उन्होंने कहा की भारत यह आक्रमण 16 से 20 अप्रैल के बीच होगा l
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरानखान जल्द ही देश से यह जानकारी साझा करेंगे l
उनसे जब टाइमिंग के बारे में पूछा गया था तो कुरैशी ने यह जानकारी देने से बच गए l
Foreign Minister @SMQureshiPTI says Pakistan has reliable intelligence that India is hatching a new conspiracy to commit another act of aggression against it.
Addressing a news conference in Multan on Sunday, he said the action could take place from 16th to 20th of this month.— PTI (@PTIofficial) April 7, 2019
पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें सेना के 40 जवानों की मौत हो गई थी।
इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 27 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर
एयर स्ट्राइक कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। इसके अगले दिन पाकिस्तान ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की।
FM said in order to justify its military action against Pakistan & to increase diplomatic pressure against it, a new drama can be created in IOK on the pattern of Pulwama.
He said keeping in view these facts, the FO immediately decided to hold a meeting of P5 ambassadors.— PTI (@PTIofficial) April 7, 2019
कुरैशी ने मुल्तान में पत्रकारों से कहा, ‘हमारे पास विश्वसनीय जानकारी है कि
भारत पाकिस्तान पर एक और हमले की तैयारी कर रहा है।
हमारी जानकारी के मुताबिक यह हमला 16 से 20 अप्रैल के बीच किया जा सकता है।
pakistan-foreign-minister-shah-mahmood-qureshi-latest-comments